Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार अग्निवीर भर्ती योजना : सेना भर्ती कार्यालय में 14 नवंबर से जमा होंगे चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:16 PM (IST)

    अग्निवीर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज 14 नवंबर से सेना भर्ती कार्यालय हिसार में जमा करवाएं जाएंगे। इस संबंध में जवॉयन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर 16 अक्टूबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।

    Hero Image
    अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी के चयनित उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2022 को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे

    जागरण संवाददाता, हिसार। अग्निवीर भर्ती योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज 14 नवंबर से सेना भर्ती कार्यालय हिसार में जमा करवाएं जाएंगे। इस संबंध में जवॉयन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर 16 अक्टूबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अब अपने मूल दस्तावेजों की 3 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ हिसार कार्यालय में जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र,  ओपन स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित मूल स्कूल छोडऩे का प्रमाण पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ मूल हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (सिख और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए) स्थानीय गुरुद्वारा से धर्म प्रमाण पत्र (सिख उम्मीदवारों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड (स्वयं, पिता और माता का), बैंक पास बुक, मूल एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रेडेशन के साथ मूल खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मूल संबंध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),  परिवार के विवरण पर विधिवत मुहर लगी हो और गांव के सरपंच/एमसी द्वारा 6 गुणा 4 आकार के परिवार के फोटो के साथ हस्ताक्षर किए गए हों (सिख उम्मीदवारों को परिवार के सदस्य के साथ पगड़ी में होना चाहिए)।

    इसी प्रकार से पिछले छह महीनों में पुलिस प्राधिकरण से पूर्व पुलिस सत्यापन,  अविवाहित प्रमाण पत्र पर विधिवत मुहर के साथ और गांव के सरपंच/एमसी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ पिछले छह महीने का सत्यापन, स्कूल/कॉलेज प्रिंसिपल/हेडमास्टर द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र (जहां पिछली बार अध्ययन किया गया था), पिछले छह महीने  का फोटो के साथ ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र, रैली में हलफनामा जमा करने पर मूल रूप से नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित रैली हलफनामा, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम/पीएचसी/सीएचसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता/संरक्षकों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा सत्यापित 18 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रवेश पत्र (जिसने सीबीएसई से शिक्षा योग्यता प्राप्त की है), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) (केवल अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए) इत्यादि दस्तावेज उम्मीदवार को जमा करवाने होंगे।

    प्रवक्ता ने बताया कि रोल नंबर 200006 से 200198 (अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी) के चयनित उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2022 को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे। रोल नंबर 175001 से 175069 (अग्निवीर तकनीकी) और ट्रेड्समैन श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों को 15 नवंबर, रोल नंबर 140001 से 140691 (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के चयनित उम्मीदवारों को 16 नवंबर 2022 तथा रोल नंबर 140692 से 141193 (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के चयनित उम्मीदवारों को 17 नवंबर 2022 को सेना भर्ती कार्यालय में दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इसके पश्चात उम्मीदवारों को दिसंबर 2022 में उनके प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा ।