Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार ने रचा नया कीर्तिमान, माई ग्राम पंचायत मोबाइल एप ने देशभर में पाया दूसरा स्‍थान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 02:02 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 674 जिलों ने भाग लिया। तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा से हिसार जिले की एनआईसी ने दूसरा स्थान हासिल किया। माई ग्राम पंचायत मोबाइल एप्लीकेशन के लिए 674 जिलों ने अलग अलग फीचर की मोबाइल एप्लीकेशन की परफॉरमेंस दी।

    Hero Image
    देशभर के 674 जिलों में माई ग्राम पंचायत मोबाइल एप ने हिसार को दिलाया नेशनल सिल्वर अवार्ड

    बालसमंद [रवि घोड़ेला] देशभर में डिजिटल गवर्नेंस मोबाइल एप्लीकेशन माई ग्राम पंचायत के तहत एनआईसी द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 674 जिलों ने भाग लिया। तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा से हिसार जिले की एनआईसी ने दूसरा स्थान हासिल किया। जनवरी 2021 में देशभर से माई ग्राम पंचायत मोबाइल एप्लीकेशन के लिए 674 जिलों ने अलग अलग फीचर की मोबाइल एप्लीकेशन की परफॉरमेंस दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें से 90 एप्लीकेशन को दूसरे चरण के लिए मोबाइल एक्सपर्ट टीम द्वारा चुना गया। जिनमे से 20 एप्लीकेशन को नेशनल लेवल के लिए चयन किया गया। जिसमे हिसार जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया। 28 मई को आयोजित पुरस्कार समारोह में डॉ नीता वर्मा डीजी एनआईसी द्वारा प्रदान किया।

    इस ऐप में दे सकेंगे विकास कार्य की सूची

    हिसार द्वारा विकसित की गई इस मोबाइल एप्लीकेशन में आठ मॉड्यूल है। नामांकन प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट, दिव्याग पंजीकरण वोटिंग, डैशबोर्ड, मेंबर सहित अलग अलग आठ मॉड्यूल है। सबसे अंत में है विकास कार्य प्रगति रिपोर्ट। इसमें पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्य इस एप्लिकेशन में दर्शा सकता है। ताकि अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य एक दूसरे से प्रेरित होकर कर सके।

    ग्राम पंचायत ऐप में है आठ मॉड्यूल

    1- नामांकन प्रक्रिया

    2- बूथ की जानकारी

    3- दिव्यांग पंजीकरण

    4- इ डैशबोर्ड पोल्ल मॉनिटरिंग

    5- इंट्रा कम्युनिकेशन

    6- चुनाव परिणाम

    7- माई ग्राम पंचायत मेंबर

    8- विकास कार्य प्रगति रिपोर्ट पेशकश।

    ये रहे विजेता जिले -

    प्रथम - केरल के कोजीकोड जिला।

    दूसरा - हरियाणा का हिसार जिला।

    तीसरा - शिमला के सोलंग जिला।

    ----एमपी कुलश्रेष्ठ, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी हिसार ने बताया कि देशभर से डिजिटल गवर्नेंस माई ग्राम पंचायत चुनाव मोबाइल एप्लीकेशन की राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में हिसार जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 674 जिलों ने भाग लिया।