Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: बिजली निगम की डिफॉल्‍टरों पर कार्रवाई शुरू, मीटर उखाड़ने के बावजूद भी चला रहे थे डायरेक्‍ट सप्‍लाई

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 03:01 PM (IST)

    Hisar News हिसार में बिजली निगम ने डिफॉल्‍टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से करीब पांच से छह माह पहले तीन घरों से मीटर उखाड़े गए थे। उन पर हजारों रुपये बकाया था लेकिन वह उपभोक्ता निगम को उसे जमा नहीं करवा रहे थे। वहीं बिजली निगम की तरफ से करीब 12 करोड़ रुपये की डिफाल्टरों से पैसा वसूल करना है।

    Hero Image
    बिजली निगम की डिफॉल्‍टरों पर कार्रवाई शुरू

    हिसार, जागरण संवाददाता: बिजली निगम ने डिफॉल्‍टरों पर कार्रवाई शुरू की है। बुधवार को बिजली निगम की टीम ने मिलगेट और विनोद नगर क्षेत्र में छापे मारे। यहां पर तीन घरों में मीटर उखाड़ने के बावजूद डायरेक्ट सप्लाई जोड़ कर बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम ने उनकी वीडियो बनाकर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की तरफ से सभी इंचार्ज को हर रोज पांच-पांच डिफाल्टरों से पैसा भरवाने और जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन घरों में उखाड़े गए मीटर

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से करीब पांच से छह माह पहले तीन घरों से मीटर उखाड़े गए थे। उन पर हजारों रुपये बकाया था लेकिन वह उपभोक्ता निगम को उसे जमा नहीं करवा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Karnal News: गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप, थाने में धरने पर बैठे सिख समुदाय के लोग; कार्रवाई की मांग

    निगम की टीम बुधवार को उन तीन घरों पर जांच करने पहुंची तो वहां पर बिजली सप्लाई डायरेक्ट जुड़ी हुई मिली। घर पर डायरेक्ट सप्लाई चलने का पता लगने पर विभाग की तरफ से उसी समय वीडियो बनाई गई और फोटो लिए और उनकी तार उखाड़ कर जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है।

    बिजली निगम को डिफाल्टरों से वसूलने हैं 12 करोड़ रुपये

    बिजली निगम की तरफ से करीब 12 करोड़ रुपये की डिफॉल्टरों से पैसा वसूल करना है। इस पैसों को भरवाने के लिए निगम की तरफ से हर इंचार्ज को चेकिंग करने के साथ उपभोक्ता से बातचीत कर पैसा भरवाने के आदेश दिए गए हैं। निगम की यह टीम अब हर रोज फिल्ड में जाकर उपभोक्ताओं से मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: अपने बर्थडे पर घर आकर परिवार को सरप्राइज देना चाहते थे आशीष धौंचक, पढ़ें अनंतनाग में शहीद हुए मेजर की कहानी

    बिजली निगम की टीम ने बुधवार को तीन घरों में डायरेक्ट बिजली की सप्लाई जुड़ी हुई पकड़ी है। इनके मीटर काफी समय पहले उखाड़ लिए गए थे और इनकी तरफ से पैसा नहीं भरा गया था। ऐसी चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। जिन उपभोक्ता ने अपना बकाया जमा नहीं करवाया है वह निगम में पैसा जमा करवा सकता है। -संदीप कुंडू, एक्सईएन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।