Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: वर्षा में हाईटेंशन तार टूटी, चपेट में आने से चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:31 PM (IST)

    हिसार के मिर्जापुर रोड पर बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार केवी की तार टूटने से बाइक सवार तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों में चाचा-भतीजा भी शामिल हैं। गोगामेड़ी में पूजा करके लौट रहे थे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मिर्जापुर रोड पर वर्षा में हाईटेंशन तार टूटी, तीन की मौत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। वर्षा के मौसम में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मिर्जापुर रोड पर मंगलवार सुबह 11 बजे 11 हजार केवी हाईटेंशन तार टूटने से वहां से निकल रहे बाइक सवार चाचा-भतीजा समेत तीन की करंट लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में बरवाला के संदलाना निवासी राजकुमार (37) उसका भतीजा अमित (14) और सुलखनी निवासी बंटी (27) शामिल है। बाइक के पीछे बैठा किरावड़ गांव का शमशेर दूर गिर गया जिससे उसकी जान बच गई। पता चलने पर तीनों के स्वजन और सदर थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची।

    पुलिस ने तीनों शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं सेक्टर 1-4 सब डिविजन के एसडीओ मंदीप भी सिविल अस्पताल पहुंचे थे।

    गोगामेड़ी गए थे 30 को पूजा-अर्चना करने

    सुलखनी गांव के रहने वाले जीवन ने बताया कि चचेरा भाई बंटी अविवाहिता था। वह गांव में कामन सर्विस सेंटर चलाता था। 30 अगस्त को उसका मौसा संदलाना निवासी राजकुमार जो मेहनत मजदूरी का काम करता है वह अपने 14 साल के भतीजे अमित के साथ सुलखनी आए थे।

    उसके बाद बंटी अपने मौसा और अमित के साथ बाइक पर सवार होकर गोगामेड़ी में पूजा-अर्चना करने के लिए चला गया। 31 अगस्त को वहां पर पूजा-अर्चना करने के बाद बंटी उनके साथ एक सितंबर को ननिहाल किरावड़ चला गया। रात को सभी वहीं पर रूके।

    मंगलवार सुबह में बंटी, राजकुमार, अमित और किरावड़ निवासी शमशेर चारों बाइक पर सवार होकर किरावड़ से सुलखनी जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे मिर्जापुर रोड पर पहुंचे तो दर्शन एकेडमी के सामने 11 हजार केवी का तार टूट कर सड़क पर गिरा था।

    बाइक तार के ऊपर से गुजरी तो अचानक बंटी के पांव से टकराई और तार बाइक में उलझ गई। जिस कारण बाइक गिर गई। बंटी, राजकुमार और अमित को बिजली का करंट लगा। वहीं शमशेर दूर जाकर गिरा। बिजली का करंट लगने से तीनों की मौके ही मौत हो गई।

    45 मिनट तक फोन करते रहे लोग

    बिजली का करंट लगने से तीन की मौत के बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां से गुजरने वालों ने बिजली निगम के कर्मचारियों के पास लगातार फोन किया। बिजली सप्लाई बंद करने की बात कही, लेकिन पौने घंटे तक बिजली निगम की तरफ से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही बिजली सप्लाई को बंद किया।

    वहां पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे तार को हटाया और तीनों को निजी वाहन से सिविल अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों का कहना है कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तीनों की जान गई है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

    खराब मौसम के कारण 11 हजार वोल्टेज की तार बार-बार ट्रिप कर रही थी और स्पार्किंग होने के कारण बंद हो गई। ट्रिप की की सूचना हमें मिली थी। सब स्टेशन से लाइन शुरू करने के लिए ट्राई ली और लाइन को शुरू कर दिया। उस दौरान हाईटेंशन की तार टूट गई। हमारे ट्रांसफार्मर के रिले में तकनीकी खामी आई थी जिसके कारण लाइन ट्रिप हो गई थी और तार टूट गई। तभी यह हादसा हो गया।

    - पंजाब सिंह, जेई

    दो दिन आ रही थी खराबी

    बिजली निगम के ट्रांसफार्मर के रिले में दो दिन से खराबी आई हुई थी। उसकी शिकायत मिली तो खराब मौसम के कारण उसे ठीक नहीं किया जा सका। मंगलवार सुबह वर्षा नहीं होने पर उसे ठीक करने के लिए निगम कर्मचारी लगे थे। रिले ठीक करने के बाद उस लाइन को सब स्टेशन से शुरू किया तो यह तार टूटी।

    सब स्टेशन से सीधे कनेक्ट होती है हाईटेंशन लाइन

    एचटी लाइन (11केवी) : हाईटेंशन तार (एचटी) लाइन सब स्टेशन में सीधे कनेक्ट होती है। सब स्टेशन में लगी वीसीबी पर प्रोटेक्टिव उपकरण लगे होते हैं। जो फाल्ट आने की पाजिशन में आपरेट होते हैं। वीसीबी को तुरंत आफ कर देते हैं। इससे एचटी लाइन के टूटने के साथ जमीन पर लगते उससे करंट खत्म हो जाता है।

    एलटी लाइन : एक 11केवी लाइन पर कई डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर होते हैं। जिसकी आउटपुट एलटी वोल्टेज लाइन होती है। यह घरों को 440 और 220 वोल्ट बिजली सप्लाई करता है। ट्रांसफार्मर वाले एच वाले पर एलटी लाइनों की प्रोटेक्शन के लिए फ्यूज बोर्ड लगा होता है, जो कि रिले जितना सेंसिटिव नहीं होता। जिसके कारण तार टूटने पर तत्काल पावर सप्लाई बंद नहीं होती। आमतौर पर कर्मचारी शिकायत मिलने पर ही उस सप्लाई को बंद करता है।

    इस मामले में दो सदस्यों की टीम गठित की गई है। टीम में विद्युत सदन के परिचालन शाखा के निदेशक विपिन गुप्ता और प्रोजेक्ट निदेशक विनिता सिंह शामिल हैं। दो सदस्यीय टीम बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण करेगी। शाम तक जांच रिपोर्ट एमडी अशोक कुमार गर्ग को सौंपेंगे।

    - रजनीश गर्ग, प्रशासनिक अधिकारी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम