हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत मामला: ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिए मुआवजे के आदेश, JE सस्पेंड
हिसार में मिर्जापुर रोड पर 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत के मामले में बिजली निगम ने जेई के बाद तीन और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का आदेश दिया है। प्रारंभिक जांच में तार पुरानी पाई गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, हिसार। मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी स्कूल के समीप 11केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे तीन युवकों की मौत मामले में बिजली निगम ने बुधवार को जेई के बाद तीन अन्य बिजली कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं।
सस्पेंड होने वालों में फारमैन राजपाल, लाइनमैन विजय व अमित शामिल है। जबकि इस मामले में बीते मंगलवार को जेई पंजाब सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। इधर, एमडी के आदेश पर दो सदस्यीय जांच कमेटी जिनमें परिचालन शाखा के निदेशक विपिन गुप्ता व प्रोजेक्ट शाखा की निदेशक विनीता सिंह घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक 11केवी हाईटेंशन तार का मुआयना किया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बुधवार को हिसार में 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। विज ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ सब-स्टेशनों में पानी भर गया है और अगली वर्षा से पहले सभी सब-स्टेशनों का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सब-स्टेशनों का फ्लोर लेवल ऊंचा किया जाए। विज ने यह भी कहा कि बरसात के बावजूद परिवहन विभाग कार्य कर रहा है और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए निगरानी की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में जानकारी सामने आई की 11केवी हाईटेंशन की तार पुरानी थी, जिसमें तीन अलग-अलग जगह से कट लगे थे। साथ ही तार के पास से जंपर भी टूटे मिले। जिन्हें काफी समय से बदला नहीं गया था। जिसके बाद जांच टीम ने घटनास्थल समीप उपरोक्त स्कूल के मुख्य द्वार पर तैनात चौकीदार से बातचीत कर बयान दर्ज किए। बुधवार देर रात जांच टीम अपनी रिपोर्ट एमडी की टेबल पर पेश करेगी।
अशोक कुमार, एमडी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत सदन ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। जांच टीम बुधवार देर रात तक रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद आगामी कदम उठाया जाएगा। हर पहलुओं से मामले की जांच जारी है। साथ ही अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे हिसार सर्कल में चेकिंग अभियान चलाए, जिसमें संवेदनशील खंभे से लेकर तारों की चेकिंग कर दुरुस्त करें।
अन्यथा संबंधित अधिकारी से सख्ती से निपटा जाएगा। बुधवार को जेई के बाद अतिरिक्त तीन बिजली कर्मचारियों फोरमैन राजपाल, लाइनमैन विजय व अमित को सस्पेंड कर दिया है।
चेकिंग अभियान चलाकर संवेदनशील तारें खोजेगी टीम एमडी अशोक कुमार ने आदेश जारी किए है कि हिसार सर्कल में अभियान चलाया जाएगा, जिसमें संवदेनशील खंभों से लेकर एचटी-एलटी तारों को खोजा जाएगा, कभी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है।
जेई-एसडीओ व एक्सईएन को त्वरित आदेश दिए गए हैं कि वे स्वत: अलग-अलग फील्ड में जाकर चेकिंग अभियान चलाए। रिपोर्ट मुख्यालय भेजे। इसके अलावा संवेदनशील खंभों से लेकर तारों की संबंधित शिकायतों का निवारण तुरंत करने के आदेश भी उच्च अधिकारी ने जारी किए हैं।
जांच टीम ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो हाईटेंशन तार से सटे रिले नामक उपकरण को जांच के लिए एमएनपी शाखा को भेज दिया। जो जांच करेगी कि उपरोक्त उपकरण में एरर आने से कहीं तार में करंट दौड़ता रहा, जिससे चपेट में आने से हादसा हुआ। बुधवार देर शाम को संबंधित शाखा अपनी रिपोर्ट जांच टीम को सौंपेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।