Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह की सुरक्षा में चूक: सेवानिवृत्त जज एचएस भल्ला करेंगे जांच, उच्चस्तरीय कमेटी का गठन; जानिए पूरा मामला

    हरियाणा सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला के नेतृत्व में कमेटी 31 मार्च को अग्रोहा में हुई घटना की जांच करेगी और जिम्मेदारी तय करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की आपत्ति के बाद यह कदम उठाया गया है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा।

    By Pawan Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 02 May 2025 11:34 PM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह की सुरक्षा में चूक, एचएस भल्ला करेंगे जांच। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है। सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला के नेतृत्व में गठित कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार और एडीजीपी कानून व्यवस्था संजय कुमार को सदस्य बनाया गया है। जांच कमेटी 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा में हुए घटनाक्रम के कारणों की जांच करते हुए इसके लिए जिम्मेदारी तय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार के दौरे पर थे। हिसार के अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के अनावरण के दौरान पुलिस अधिकारियों में तालमेल के अभाव में गृह मंत्री की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था।

    आरोप है कि शाह की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात डीएसपी और इंस्पेक्टर अपनी तैनाती की जगह पर नहीं थे। दोनों पुलिस अधिकारी निर्धारित ड्यूटी स्थान की जगह कहीं ओर चले गए। संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिखित में आपत्ति जताए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

    कैसे हुई थी सुरक्षा में चूक

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को हरियाणा के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएं। जांच के बाद भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे, उसके बारे में भी सूचित करें। इस तरह किसी वीवीआइपी या अति विशिष्ट गणमान्य के दौरे के दौरान कोई चूक न हो, इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाए।

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अमित शाह की सुरक्षा में चूक की जांच सेवानिवृत्त जस्टिस एचएस भल्ला को सौंप दी है। बता दें कि दैनिक जागरण अखबार ने गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक मामले में 17 अप्रैल 2025 को वीवीआईपी की सुरक्षा में चूक का समाचार प्रकाशित किया था।