Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार नगर निगम में प्रापर्टी टैक्स संबंधी आपतियों के लिए बनाए 3 हेल्प डेस्क, शहर में लगाए QR होर्डिंग

    By Jagran NewsEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 03:11 PM (IST)

    हिसार नगर निगम ने लोगों की सुविधा और प्रापर्टी टैक्स संबंधी आपतियों को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया है। जिसके तहत लोगों की जानकारी के लिए शहर में ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेल्प डेस्क से कार्य में आयेगी तेजी : निगमायुक्त प्रदीप दहिया।

    हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए प्रापर्टी टैक्स संबंधी आपतियों व शंकाओं को लेकर नगर निगम कार्यालय में तीन हेल्प डेस्क बनाये गये है। जहां पर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी आपतियों को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा और उनकी प्रतिदिन मानिर्टिंग की जाएगी। इसके अलावा प्रापर्टी टैक्स संबंधी आपतियों व जानकारी के लिए शहर में लगभग 40 जगह क्यू आर के होर्डिंग लगाए गए हैं। क्यू आर कोड को स्कैन करके शहरवासी पोर्टल पर अपना विवरण चेक कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम आयुक्त के अनुसार

    निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि निगम कार्यालय में तीन हेल्प डेस्क बनाये गये है। जिसका कार्य प्रापर्टी टैक्स संबंधी कार्य होगा। हेल्प डेस्क होने के बाद काम में तेजी आयेगी। मेरी शहरवासियों से अपील है कि क्यू आर कोड स्कैन करे व हेल्प डेस्क का प्रयोग करे।  

    उप निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण ने बताया कि आमजन https://ulbhryndc.org  पोर्टल पर जाकर अपनी प्रापर्टी आईडी कालोनी नाम या नक्शे पर प्रॉपर्टी की पहचान चेक कर सकते है। यदि उनमें कोई सुधार चाहते है तो आनलाइन ही पोर्टल पर रेंज आबजेक्शन पर जाकर अपना नया विवरण दस्तावेज के साथ अपलोड कर सकते हैं। नगर आयुक्त के सुपरविजन में आपके प्रापर्टी विवरण को दुरुस्त किया जायेगा। तीनों काउंटरों पर पूनम, शिल्पा, सुवेश्ता व कुलदीप की ड्यूटी लगाई गई है।

    कर्मचारियों के काम का बोझ किया कम, उनकी समस्याएं जान समाधान के दिए आदेश

    कमिश्नर ने मीटिंग में कर्मचारियों से उनकी समस्याएं भी जानी थी। जिसमें कर्मचारियों ने अधिक काम का बोझ होने की बात कहीं। जिसके चलते प्रापट्री कर के निपटान के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए है। इस दौरान कर्मचारियों का तर्क था कि प्रतिदिन करीब 120 फाइलें आती है हम 70 ही कर पा रहे है। इस कमिश्नर ने उनके कार्य में कई राहत प्रदान की है। जिसमें इन्क्वायरी, फाइल स्टेट्स व आइडी के संबंध में जानकारी के लिए रिसेपस्शन पर एक महिला व एक पुरुष कर्मी तैनाती के आदेश दिए। ताकि गृहकर शाखा का स्टाफ केवल फाइल निपटान कार्य कर सकें।