गर्मी ने छह साल का रिकार्ड तोड़ा, बिजली खपत मई में पहली बार 100 लाख यूनिट के पास पहुंची
हिसार बिजली लोड का जून व जुलाई माह पीक पर होता है। इन दिनों उमस ज्यादा होती है जिससे बिजली की मांग भी बढ़ जाती है। पिछले साल हालात खराब थे। इस बार ऐसी नौबत न आने की उम्मीदें हैं।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में गर्मी ने शुक्रवार को पिछले छह वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां दिन के समय 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जोकि सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। नतीजन बिजली खपत भी बढ़कर रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। पारा बढ़ने से हिसार सर्कल में शुक्रवार को बिजली की खपत 99.90 लाख यूनिट तक पहुंच गई है, एक लाख यूनिट के पार पहुंचने को है।
हिसार में पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वर्ष 2016 में रहा था 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान
इस सीजन की यह सबसे ज्यादा खपत है। बिजली निगम के अनुसार इतनी खपत जुलाई माह में होती थी, पर अबकी बार मई माह में ही बढ़ गई। इससे बिजली निगम अधिकारी भी चिंतित है, क्योंकि दिन प्रतिदिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत की मांग बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों मौसम में बदलाव से पारा कम होने से बिजली निगम को भी राहत मिली थी, क्योंकि बिजली की खपत भी कम होना शुरू हो गई थी। फाल्ट भी कम हुए। पिछले तीन दिनों से पारा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। वीरवार को भी 46 डिग्री और शुक्रवार को 47 डिग्री तापमान रहा। इसके चलते बिजली की खपत में छह लाख यूनिट का इजाफा हुआ। तीन से चार दिन पहले तक यह खपत 93 से 95 लाख यूनिट थी।
20 दिनों में 17 लाख यूनिट की खपत बढ़ी
हिसार सर्कल में मई माह के 20 दिनाें में 17 लाख यूनिट की खपत बढ़ी है। हालांकि, उपभोक्ताओं की मांग अप्रैल माह की शुरुआत से ही बढ़ने लगी थी। उस समय बिजली निगम के पास बिजली की पूरी आपूर्ति नहीं थी। इसलिए बिजली कट लग रहे थे। इसके बावजूद 30 अप्रैल तक रोजाना 80 लाख यूनिट की खपत थी। हाल ही में सरकार का अदाणी के साथ 1050 मेगावाट बिजली देने का करार हुआ है। उसी से आपूर्ति पूरी की जा रही है।
19 मई को स्थिति
एपी - ग्रामीण - शहरी - इंडस्ट्रीज - कुल
5.45 - 30.79 - 33.39 - 28.19 - 97.84 लाख यूनिट
14 मई को यह स्थिति रही
एपी - ग्रामीण - शहरी - इंडस्ट्रीज - कुल
5.40 - 31.32 - 32.53 - 24.51 - 93.76 लाख यूनिट
20 को यह रही स्थिति
एपी - ग्रामीण - शहरी - इंडस्ट्रीज - कुल
5.35 - 31.50 - 34.82 - 28.29 - 99.90 लाख यूनिट
जून व जुलाई में अन्य राज्यों से बिजली मिलने के आसार
बिजली लोड का जून व जुलाई माह पीक पर होता है। इन दिनों उमस ज्यादा होती है, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ जाती है। पिछले साल हालात खराब थे। इस बार ऐसी नौबत न आने की उम्मीदें हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि जून व जुलाई माह में अन्य राज्यों से बिजली मिल जाएगी। उन दिनों तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश में बरसाती मौसम शुरू हो जाता है। वहां पर बिजली की खपत कम हो जाती है।
अधिकारी के अनुसार
तीन दिन से गर्मी बढ़ गई है। इस वजह से बिजली की खपत भी छह लाख बढ़ गई है। शुक्रवार को बिजली की खपत 99.90 लाख यूनिट हुई। जब दो दिन गर्मी कम थी तो खपत घट गई थी।
--- विरेंद्र सिंह लांबा, एक्सईन।
आज यहां रहेगी बिजली बाधित
एमजीए में ठेकेदार द्वारा शनिवार को नई लाइन के मरम्मत कार्य चलेगा। इसके चलते 11 केवी पुराना वाटर वर्क्स फीडर और 11 केवी स्काडा वाटर बाक्स, 11केवी जहाजपुल फीडर की सप्लाई शनिवार सुबह 09 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगी। इस वजह से महावीर कालोनी, राजीव नगर, रूपनगर, चंदू लाल गार्डन, भारत नगर, न्यू सब्जी मंडी, श्यामलाल ढाणी, श्याम लाल बाग, विनोद नगर मेला ग्राउंड, वन विभाग चारा केंद्र की सप्लाई बंद रहेगी। ठेकेदार द्वारा नई तार डाली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।