Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Alert: सिरसा में स्वास्थ्य विभाग का दावा पंजाब से माइग्रेट हो रहा है डेंगू, खतरा बढ़ा, होगा सर्वे

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 08:25 PM (IST)

    डबवाली में डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार सामने आ रहे है। मरीज सिरसा डबवाली तथा मंडी किलियांवाली के निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डेंगू पंजाब से माइग्रेट हो रहा है।

    Hero Image
    लोगों में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा।

    सिरसा/डबवाली, जागरण संवाददाता। डबवाली में डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार सामने आ रहे है। मरीज सिरसा, डबवाली तथा मंडी किलियांवाली के निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे है। स्वास्थ्य विभाग निजी लैब पर पाजिटिव आने वाले मरीजों की रिपोर्ट को दरकिनार कर रहा है। नए सिरे से ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। शनिवार को शहर में एक साथ कई मामले सामने आए। निजी लैब पर डेंगू पाजिटिव तीन मंडी किलियांवाली, दो डबवाली तथा एक मरीज सिरसा के निजी अस्पताल में उपचाराधीन मिला। उपरोक्त मरीज डबवाली की एकता नगरी, आदर्श नगर, खूह वाली गली, गुरु जंभेश्वर नगर में सामने आए है। बता दें, स्वास्थ्य विभाग सिरसा जिला में डेंगू के कुल पांच मामलों की पुष्टि करता है। जिसमें से चार मामले डबवाली तथा एक रानियां से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात सदस्यीय टीम गठित

    शहर में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें तीन एएनएम तथा चार सक्षम युवा शामिल किए है। सात सदस्यीय यह कमेटी हर रोज एक इलाके में जाकर सर्वे करेगी। संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग डेंगू प्रभावित इलाकों में निरंतर फोगिंग करवाने की मांग नगरपरिषद से करेगा।

    सात दिन बाद रिपोर्ट नहीं

    चौटाला रोड पर ए वन धर्मकांटा के पीछे स्थित गली में रहने वाले भोला राम शर्मा ने बताया कि चार सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया था। सर्वे के दौरान उसकी पुत्रवधू का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आई। बीमार पुत्रवधू की निजी लैब पर जांच करवाई तो डेंगू की पुष्टि हुई। उसका मंडी किलियांवाली स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    सिरसा जिला मलेरिया अधिकारी डा हरसिमरन सिंह ने बताया कि पंजाब में डेंगू फैला हुआ है। सीमावर्ती इलाके से हमारे माइग्रेट हो रहा है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए है। डेंगू से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। जिला मुख्यालय से टीम सर्वे के लिए डबवाली भेजी जाएगी। आज डबवाली से तीन सैंपल आए है। जिसकी जांच होनी शेष है।