Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 10th Result: हिसार के छात्रों का जलवा, 497 अंक पाकर रोहित बने हरियाणा टॉपर; टॉप-3 में जिले के चार विद्यार्थी

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:18 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2025 हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें हिसार के चार छात्रों ने टॉप-3 में स्थान प्राप्त किया है। मतलोडा के रोहित ने 497 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। सुनयना गर्विता और खुशबु ने भी शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने शिक्षकों और माता-पिता के सहयोग को सफलता का श्रेय दिया है।

    Hero Image
    HBSE Result: हिसार के रोहित बने हरियाणा टॉपर

    जागरण संवाददाता, हिसार। HBSE 10th Result 2025: हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने शनिवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। हिसार के चार विद्यार्थियों ने टॉप- 3 में जगह बनाई है। इनमें हिसार के गांव मतलोडा में ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रोहित 497 अंक लेकर चार अन्य विद्यार्थियों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन छात्रों ने बनाई टॉप- 3 में जगह

    हिसार के गांव डाटा के आदर्श स्कूल की सुनयना ने 496 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप-2 में जगह बनाई। इसके अलावा रोहित के साथ ही ऑक्सफोर्ड स्कूल में पढ़ने वाले गर्विता ने 495 अंक व गांव मदनहेड़ी के बाबा उद्धलदेव पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबु ने भी 495 अंक लेकर टॉप-3 में जगह बनाई है।

    टॉपर रोहित ने क्या कहा?

    प्रदेश में पहले नंबर पर रहे रोहित ने बताया कि टीचर व पेरेंट्स ने बहुत सहयोग किया। बताया कि वह सुबह 4 बजे उठकर पढ़ता था व रात 11 बजे तक पढ़ाई करता था। जिसके दम पर टाप कर पाया। 12वीं में मेडिकल स्ट्रीम से टाप करने की इच्छा है। रोहित, गर्विता, खुशबु व सुनयना ने बताया कि टाप-3 में आने पर बहुत खुशी हुई है। अध्यापकों ने स्कूलों में इन विद्यार्थियों को बुलाकर फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया।

    हिसार से यह रहे टॉपर

    नाम- रोहित

    स्कूल- ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मतलोडा

    अंक - 497

    पिता- जगबीर सिंह, किसान

    माता- उषा रानी, गृहिणी

    सक्सेस मंत्रा- स्कूल में पढ़ाई के साथ रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। बार-बार रिवाइज किया।

    लक्ष्य-11वीं कक्षा में मेडिकल लेकर डॉक्टर बनने का सपना है।

    ----------

    नाम- सुनयना

    अंक- 496

    स्कूल- आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डाटा

    पिता- विक्रम सिंह, सरकारी टीचर

    माता- अनीता, गृहिणी

    सक्सेस मंत्रा- स्कूल के अलावा रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की, होमवर्क नियमित रूप से किया

    लक्ष्य- 11वीं कक्षा में नान मेडिकल लेकर भविष्य में सिविल सर्विस की तैयारी करेगी।

    ---------

    नाम- गर्विता

    स्कूल- आक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मतलोडा

    अंक- 495

    पिता- सुरेंद्र कुमार, सरकारी टीचर

    माता- कृष्णा देवी, गृहिणी

    सक्सेस मंत्रा- स्कूल के साथ घर पर रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। मोबाइल का प्रयोग नहीं किया।

    लक्ष्य- सिविल सर्विस में जाना चाहती है।

    -----------

    नाम- खुशबु

    अंक- 495

    स्कूल- बाबा उद्धल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी

    पिता- संदीप शर्मा, ट्रांसपोर्ट वर्क में मैनेजर

    माता- सलोचना देवी

    सक्सेस मंत्रा- जो भी काम दिया गया, उसे उसी दिन पूरा किया, रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की

    लक्ष्य- 11वीं कक्षा में कामर्स लेकर चार्टेड अकाउंटेट बनना चाहती है।