Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए बूडापेस्ट से आई खुशखबरी, हरियाणा के पहलवान सुमित दलाल ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jul 2021 03:26 PM (IST)

    हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं सुमित दलाल। ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा के 60 किलो भार वर्ग के पहलवान हैं। बूडापेस्ट में कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराया। हिंद केसरी सोनू अखाड़े में कुश्ती के गुर सीखे हैं।

    Hero Image
    सुमित दलाल के पदक जीतने पर उसके गांव और अखाड़े में खुशी का माहौल है।

    जागरण संवददाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव के पहलवान सुमित दलाल ने हंगरी के बूडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। सुमित दलाल ने ग्रीको रोमन कुश्ती में यह पदक हासिल किया है। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में सुमित ने कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित दलाल के पदक जीतने पर उसके गांव और अखाड़े में खुशी का माहौल है। पहलवान सुमित हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़े का पहलवान है। वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में चयनित होने के लिए सुमित ने दिल्ली में नेशनल सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता पहलवानों को हराकर टिकट हासिल किया था। नेशनल सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में सुमित ने कांस्य पदक हासिल किया था। सब जूनियर प्रतियोगिता में जिस पहलवान ने सुमित को 6-0 के अंतर से हराया था, उसी पहलवान को सुमित ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती के ट्रायल में 8-0 के अंतर से हराया था।

    ग्रीको रोमन कुश्ती में 60 किलो में खेलते हैं सुमित

    सुमित ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा के 60 किलो भार वर्ग के पहलवान हैं। सुमित दलाल ने ग्रीको रोमन कुश्ती के गुर अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र से सीखे हैं। सुमित को पदक जीतने पर हिंद केसरी सोनू पहलवान, कुश्ती कोच सुधीर, फिटनेस गुरु वीर डागर और साथी पहलवानों ने बधाई दी है। सुमित के कोच धर्मेंद्र पहलवान का कहना है भारत वापस लौटते ही सुमित का जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। सुमित ने देश, प्रदेश और गांव का नाम रोशन किया है।

    अंडर 15 में नेशनल में जीता था गोल्ड मेडल

    सुमित ने अंडर 15 में नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी जीता था। अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भी सुमित ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया हुआ है। सुमित की उपलब्धि पर कोच सेठी पहलवान, अनुराग पहलवान, विरेंद्र पहलवान, रामकिशन पहलवान, जीता पहलवान और कृष्ण छारा ने भी खुशी जताई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

    हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें