Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हांसी में छत पर मिला महिला का शव... सिर पर वार कर की गई हत्या? इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:51 AM (IST)

    Haryana News हिसार के हांसी में एक 35 वर्षीय महिला कविता अपने घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अपने पति से मतभेद के कारण मायके में रह रही थी। सुबह उसकी मां ने उसे छत पर मृत पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    शव के पास जांच करते पुलिसकर्मी (जागरण संवाददाता फोटो)

    संवाद सहयोगी, हांसी। Haryana News: शहर की भाटिया कॉलोनी में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई, जब एक 35 वर्षीय महिला का शव घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

    मृतका की पहचान कविता पत्नी राकेश निवासी नीमड़ी वाली के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता का अपने पति से लंबे समय से मतभेद चल रहा था और उसके दो बच्चे फिलहाल नीमड़ी वाली में ही रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात वह अपनी मां के साथ नीचे के कमरे में सोई थी, लेकिन शनिवार सुबह जब मां ने उसे बिस्तर पर नहीं पाया तो तलाश करते हुए छत पर पहुंची, जहां कविता मृत अवस्था में पड़ी मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

    वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर, थाना शहर प्रभारी सदानंद सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए।

    सिर पर हीटर के कवर से वार करने के संकेत

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कविता के सिर पर हीटर के कवर से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हुई। घटनास्थल से टूटी हुई चूड़ियां, क्षतिग्रस्त चारपाई और बिखरे सामान से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि वारदात से पहले संघर्ष हुआ था।

    फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि हत्या के कारण का पता लगाया जा सके।

    वही एसपी अमित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि महिला की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर पहलू से जांच करें।चाहे मामला घरेलू कलह से जुड़ा हो या किसी अन्य कारण से।

    comedy show banner
    comedy show banner