Haryana Weather: हरियाणा में शीतलहर जारी, लोगों को सुबह-शाम ठिठुरा रही ठंड; 7 शहरों की वायु गुणवत्ता खराब
हरियाणा (Haryana Weather) में शीतलहर जारी है और तापमान में गिरावट आई है। हिसार में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं हवा की गुणवत्ता खराब होने से प्रदेश की सात शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गया है। पड़ोसी राज्य जैसे राजस्थान पंजाब में भी शीतलहर जारी है। पंजाब में फरीदकोट में मंगलवार को तापमान शून्य डिग्री पर पहुंच गया।
जागरण संवाददाता , हिसार। शीतलहर चलने के साथ ही रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री था, जो मंगलवार को 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बुधवार को 10 जिलों में शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही हवा की गुणवत्ता खराब हुई है।
स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने के निर्देश
सात शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गया है। एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण लागू होने पर गुरुग्राम में सरकारी कर्मियों का ऑफिस टाइम बदला है। डीसी ने प्राइवेट संस्थानों में अगले आदेश तक घर से काम करने की एडवाइजरी जारी की है।
स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षाओं को छोड़कर हाइब्रिड मोड में कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आएगी। कोल्ड वेव का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today: झारखंड में ठंड का सितम जारी, इस जगह शिमला-मनाली जैसा मौसम; सावधान रहने की अपील
न्यूनतम तापमान में आज होगी और गिरावट
करनाल में बुधवार की रात सबसे सर्द रहने का अनुमान जताया गया है। अभी तक करनाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात को तीन और बुधवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अनुमान है। कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम को गेहूं और आलू की फसल के लिए अनुकूल बताया है।
सुबह-शाम की ठिठुरा रही है ठंड
भिवानी में सुबह-शाम की ठंड के साथ ही अब कोहरा भी गहराने लगा है। मंगलवार की सुबह ठंडी हवा चलने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई गई है। न्यूनतम तापमान का स्तर जमाव बिंदू से महज चार कदम दूरी पर है। तापमान गिरने से ठंड में इजाफा होगा। मौसम का मिजाज अब बदलता हुआ दिखाई देने लगा है। लोगों को सुबह-शाम की ठंड ठिठुरा रही है।
शीतलहर की चपेट में पड़ोसी राज्य भी
पड़ोसी राज्य राजस्थान के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां न्यूनतम तापमान लगातार चौथे दिन शून्य से नीचे दर्ज किया गया। पंजाब में फरीदकोट में मंगलवार को तापमान शून्य डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर तक पंजाब में शीतलहर जारी रहेगी। उत्तराखंड में मंगलवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब समेत आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।