हरियाणा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात!
हरियाणा में लगातार वर्षा जारी है जिससे कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। फतेहाबाद के कुलां में सबसे अधिक 56 एमएम वर्षा दर्ज की गई जबकि जाखल मंडी में 210 एमएम वर्षा हुई। मानसून की सक्रियता के कारण 24 अगस्त तक अनुमानित वर्षा का आंकड़ा पार हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
जागरण टीम, हिसार/पानीपत। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में वर्षा का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। रात आठ बजे तक 14 जिलों में वर्षा दर्ज हुई। इनमें भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, अंबाला, तेहाबाद, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत, थल, नूंह, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र महेंद्रगढ़ शामिल हैं।
फतेहाबाद के कुलां में सबसे ज्यादा 56 एमएम वर्षा दर्ज की गई। रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों में फतेहाबाद के जाखल मंडी में 210 एमएम (21 सेंटीमीटर) व टोहाना में 150 एमएम दर्ज हुई है।
रतिया खंड में प्राइवेट कूल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने का एलान किया है। हरियाणा में मानसून के दोबारा सक्रिय होने की वजह दक्षिण-पश्चिम उत्तर देश के ऊपर बने निम्न वायु दबाव क्षेत्र माना जा रहा है।
नूहं में 11 प्रतिशत वर्षा प्रदेश में अब तक अनुमान से ज्यादा हुई, 21 सेंटीमीटर(210एमएम) वर्षा जाखल मंडी में हुई। अब तक 322 एमएम वर्षा होने का ही था अनुमान पिछले 24 घंटे में हरियाणा में कुल वर्षा में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है । भारत मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक 322 एमएम वर्षा का अनुमान जताया था। रविवार-सोमवार की वर्षा से ये आंकड़ा 357 एमएम बारिश हो चुकी है। जो 11 प्रतिशत ज्यादा है।
महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई । उसकी गोद में आठ माह की बच्ची भी थी । उसे लोगों ने बचा लिया।
जानें अब आगे क्या
26 अगस्तः फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा, झज्जर, आगे क्या | गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, कैथल व जींद में तीव्र वर्षा
27 अगस्तः यमुनानगर और पंचकूला में तेज वर्षा का अलर्ट है, रोहतक, जींद, सोनीपत में बूंदाबांदी होगी
हथनीकुंड बैराज पर पहुंचा 44,116 क्यूसेक जलस्त हथनीकुंड बैराज पर पानी के बहाव में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को हथनीकुंड बैराज पर अधिकतम बहाव 41441 क्यूसेक रहा है।
इस दौरान यमुना नदी में 33121 क्यूसेव पश्चिमी यमुना नहर में 9510 व पूर्वी यमुना नहर में 1510 क्यूसेक का बहाव रहा। सोम नदी में 400 क्यूसेक जलबहाव चल रहा है। पहा पर वर्षा हुई तो स्थिति बिगड़ेगी।
जाने किस जिले का कितना भरा वर्षा कोटा (वर्षा एमएम में )
अंबाला- 6.6, हिसार 50.4, करनाल 54.4, नारनौल 38, रोहतक 70.8, सिरसा 41, चरखी दादरी 0.5, गुरुग्राम 26, जींद 21.7, कैथल 46, नूंह 9, पलवल 9, रेवाड़ी 6, सोनीपत 13, फरीदाबाद 0.5, पानीपत 2
प्रदेश में मौसम के हालात और घटनाओं को भी जानें
हिसारः हांसी में उमरा और पुट्ठी रोड पर स्थित उमरा माइनर टूट गई। फसलें जलमग्न हो गईं। गीता चौक पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सिरसा निवासी मां-बेटा बाल-बाल बचे।
चरखीदादरी: जिला उपायुक्त व एसपी आवास पर जलभराव हुआ
सिरसा: रोड़ी कस्बे के बाजार में बिजली पोल की तारों में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से कई मीटर जल गए
फरीदाबाद: शहर की सैनिक कॉलोनी में रविवार रात को वर्षा के दौरान तीन फुट लंबा अजगर घर में घुस गया। रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद उसे पकड़कर अरावली के जंगल में छोड़ा।
कुरुक्षेत्र: ब्रह्मसरोवर परिक्रमा का रास्ते पर कहीं-कहीं ईंटें धंसी हैं।
रोहतक: शहर में दिल्ली रोड पर तीन पेड़ गिरे। कुछ देर यातायात बाधित हुआ । देहात में बिजली आपूर्ति ठप हुई ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।