Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: घने कोहरे से राहत नहीं, आज हो सकती है बारिश; धुंध से हुए हादसों में 9 की मौत, ट्रेन-फ्लाइट प्रभावित

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:52 AM (IST)

    उत्तर भारत में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हरियाणा में कई सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई और 65 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पंजाब में भी कोहरे के कारण एक किसान महापंचायत में जा रही बस पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। भारत के 10 प्रमुख हवाई अड्डों पर सुबह के वक्त दृश्यता शून्य होने से 45 उड़ानें रद हुईं।

    Hero Image
    हरियाणा के पानीपत में नांगल खेड़ी गांव के पास जीटी रोड पर धुंध से गुजरते वाहन। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में रहे। बेहद कम दृश्यता होने के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। हरियाणा में कई सड़क हादसे हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न जिलों में हुए हादसों में नौ लोगों की जान चली गई। 65 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए। हिसार के उकलाना में धुंध में डिवाइडर से टकराई कार के सवारों को बचाने जुटे लोगों पर ट्रक चढ़ गया। दो लोगों की इसमें मौत हो गई।

    इसके अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, कैथल में हुए हादसों में जान गईं। पंजाब में टोहाना में हो रही किसान महापंचायत में जा रहे किसानों की बस पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

    45 उड़ानें रद

    हादसों के अलावा धुंध ने हवाई यातायात को भी प्रभावित किया। दिल्ली स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट समेत उत्तर भारत के 10 प्रमुख हवाई अड्डों पर सुबह के वक्त दृश्यता शून्य होने से उड़ानें प्रभावित हुईं। इस वजह से 45 उड़ानें रद हुईं। 19 डायवर्ट की गईं और 500 विलंबित रहीं।

    कोहरे से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और 165 ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। उत्तर भारत के कई और राज्यों में भी अगले 24 घंटे घना कोहरा होने की संभावना है। हरियाणा में रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

    हरियाणा में हुए बड़े हादसे

    • करनाल: सेक्टर-6 के पास ट्रक-कार भिड़े, कंबोपुरा के पास तीन ट्रक टकराए।
    • अंबाला: चंडीगढ़ हाईवे पर निजी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। कई यात्री घायल
    • कैथल: गांव मानस में कार की टक्कर से बाइक सवार रिंकू और चीका पटियाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर शिवम की मौत।
    • पानीपत: जीटी रोड पर 20 किलोमीटर के दायरे में तीन हादसे। समालखा के हथवाला रोड पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर से युवक कमल की मौत हो गई
    • नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तीन बड़े हादसे। छह लोग घायल, 14 वाहन टूटे सिरसा: गांव जोगेवाला के समीप भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर तीन ट्रक भिड़े
    • गुरुग्राम: वाटिका चौक अंडरपास में बाइक सवार विप्रो कंपनी के अकाउंटेंट शुभम तिवारी को अज्ञात वाहन ने कुचला
    • सोनीपत: एनएच-44 पर कार ट्रक के नीचे घुसी। कार चालक की मौत हो गई। चार महिलाएं हादसे में घायल हुईं।
    • बहादुरगढ़: केएमपी पर आसौदा गांव के पास टाटा एस गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में घुसी, चालक लोकेश की मौत हो गई
    • हिसार: मिर्जापुर गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते रोडवेज बस खेतों में उतरी

    उत्तर हरियाणा में वर्षा के आसार

    भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से रविवार और सोमवार को को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनागनर, कुरुक्षेत्र और करनाल में वर्षा की संभावना जताई है। इससे मौसम में फिर से बदलाव होने के साथ ही सोमवार को वर्षा के अलावा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है।

    घंटों की देरी से चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान अंबाला

    धुंध के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पड़ा है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंच रही ट्रेनों के चलते वेटिंग रूम फुल हो चुके हैं। यात्री कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं। शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी लेट हो रही हैं।

    इनमें 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से अमृतसर 10 घंटे, 22488 वंदे भारत अमृतसर से दिल्ली 35 मिनट, 12478 वंदेभारत श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली 29 मिनट, 15707 आम्रपाली कटिहार से अमृतसर 6 घंटे, 74992 पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट देरी से चलीं।

    यह भी पढ़ें- हिसार में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं; दो लोगों की मौत, 2 घायल