Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: तेज वर्षा से अभी राहत नहीं, 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट; उफान पर नदियां

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:31 AM (IST)

    हरियाणा में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। हिसार में ड्रेन टूटने से खेतों में पानी भर गया। पंचकूला में भारी बारिश से सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया। जिंदल मार्डन स्कूल रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से दो बाइक सवार घायल हो गए। मौसम विभाग ने चार जिलों में तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    Haryana Weather: 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में मानसून फिर से तेजी से सक्रिय हुआ है। शुक्रवार को 13 जिलों में तेज वर्षा हुई। हिसार में शाहपुर गांव के पास चौथी बार बरसाती पानी की ड्रेन टूट गई। इसके अलावा पहाड़ों में वर्षा से नदियां भी उफान पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं विधायक सावित्री के जिंदल समूह के जिंदल मार्डन स्कूल रोड पर सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए। उनको दोस्तों से किसी तरह बाहर निकाला।

    वहीं शनिवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में तेज वर्षा का यलो अलर्ट जारी करते हुए 14 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के चलते तीन सितंबर तक प्रदेश में तेज वर्षा होने की चेतावनी है। तेज वर्षा के चलते नदी नाले ही नहीं बरसाती पानी की ड्रेन भी पानी से भर कर चल रही है।

    हिसार में तो ड्रेन बार-बार टूट रही है। जिसका पानी खेतों में भरा हुआ है। इसी प्रकार शुक्रवार शाम को हुई तेज वर्षा से जिंदल मार्डन स्कूल के रोड पर पानी भर गया। यहां पर डाले जा रहे सीवरेज के काम के दौरान एक गहरा गड्ढा छोड़ा गया। कोई चेतावनी संकेतक भी नहीं लगाया गया था।

    इसके चलते दो बाइक सवार युवक उसमें गिर गए। युवक किसी तरह बाहर निकले और दोस्तों को निकाल कर बाइक को बाहर निकला। इसमें दोनों युवकों को मामूली चोट आई है। दूसरी तरफ वर्षा का पानी सड़कों पर भरा हुआ है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

    सड़कें टूटीं, पुल बहा, कुछ गांवों में तबाही का मंजर

    वीरवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि हुई तेज बारिश ने पंचकूला जिले में तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए। जगह-जगह सड़कें टूटीं, पुल क्षतिग्रस्त हो गए और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया। मोरनी और बरवाला क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे।

    यहां गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो गया और लोगों की जिंदगी पर सीधा खतरा मंडराने लगा। हाल ही में पीर मुसल्ला से पंचकूला को जोड़ने वाला नया पुल भी एक तरफ से टूट गया, जबकि घग्गर और टांगरी नदियां पूरी उफान पर बह रही हैं। पंचकूला लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने 17 स्कूलों में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित कर दिया।

    इन जिलों में भी आज वर्षा की संभावना

    पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम व फरीदाबाद।

    येलो अलर्ट

    अंबाला, यमुनानगर, मेवात व पलवल।