Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather Alert: हरियाणा में फिर बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें, चार दिन बाद फिर से छाएंगी मानसून की घटाएं

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:36 AM (IST)

    हरियाणा में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राहत की खबर है क्योंकि पिछले तीन दिनों से वर्षा कम हुई है जिससे जलभराव की समस्या में कमी आई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है। फतेहाबाद में हिसार-घग्गर ड्रेन का सेमनाला टूटने से खेतों में पानी भर गया है जिसके बाद प्रशासन ने मदद मांगी है।

    Hero Image
    हरियाणा में पांच दिन के लिए बारिश होने का अलर्ट जारी (जागरण फोटो)

    जागरण टीम l हिसार/ पानीपत। हरियाणा में बाढ़ में विकट परिस्थिति का सामना कर रहे किसानों और ग्रामीणों के लिए कुछ दिन राहत के गुजरे हैं।

    पिछले तीन दिनों से हरियाणा में मानसून की सक्रियता बेहद कम होने से वर्षा नहीं हुई है। ऐसे में जलभराव की समस्या में कुछ राहत मिली है।

    दूसरी ओर कई गांवों में पानी निकासी के काम में इससे तेजी भी आई है। आगामी दिनों के लिए इन हालातों में बदलाव हो सकता है।

    मौसम विभाग के अनुसार, 16 सितंबर से मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इससे कई इलाकों में फिर से जोरदार वर्षा का दौर लौट सकता है। इसके अलावा फतेहाबाद जिले में हिसार-घग्गर ड्रेन का सेमनाला बुधवार-वीरवार की रात टूट गया। जिससे जंडवाला बांगड और चाहरवाला गांव के खेतों में जलभराव हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मदद मांगी है। जानकारी के अनुसार, घग्गर ड्रेन में 60 फुट का कटाव हो गया है, जिससे खेतों की तरफ पानी तेजी से बढ़ने लगा। इससे कुछ घंटे पहले ही सिरसा जिले के गांव मोडिया खेड़ा में भी घग्घर ड्रेन टूटने से नरमा और धान की लगभग एक हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी।

    घग्घर नदी में 48543 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज

    पहाड़ों में वर्षा बंद, छह फीट नीचे तक आएगा घग्गर में बहाव कैथल में जिले में वीरवार शाम तक घग्घर नदी में फिलहाल 23 फीट यानी 48543 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया। ये पिछले दो दिनों से लगातार घटा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में पानी का स्तर पांच से छह फीट तक नीचे आ जाएगा, क्योंकि पहाड़ों में अब वर्षा नहीं हो रही है।