बारिश से फसल खराब होने का सब्जियों के दाम पर असर, बिगड़ा बजट; गोभी 100 रुपये किलो 60 पर पहुंची भिंडी
हरियाणा में भारी बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। हांसी की सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। स्थानीय फसलें खराब होने से सब्जियां बाहर से मंगवाई जा रही हैं जिसके चलते दामों में भारी वृद्धि हुई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संवाद सहयोगी, हांसी। प्रदेश में हुई भारी वर्षा के बाद सब्जियों के दाम लोगों का घर का बजट बिगाड़ने का काम करी रही है। आए दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं। इन दिनों सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दो गुना से अधिक हो गए हैं। दुकानों पर सब्जियां पहले की तरह ढेर में नहीं दिख रही हैं।
महंगी सब्जी होने से भोजन की थाली का जायका बिगड़ गया है। यदि हांसी की सब्जी मंडी की बात की जाए तो वर्षा के मौसम से पहले हांसी के आस-पास किसान अपने खेत में उगाई सब्जियां मंडी में लाते थे। साथ ही यहां पर उगाई गई सब्जियां का व्यापार बाहर मंडियों में भी होता था। परंतु वर्षा से सब्जियों की फसल खराब होने से अब दुकानदार बाहर से सब्जियां मंगवा रहे हैं। जिसके चलते पहले के मुकाबले अब सब्जियां दोगुने रेट पर मिल रही है।
हांसी की सब्जीमंडी में भी पिछले दिनों से सब्जी के रेटों ने तेजी पकड़ी है। जिसके कारण आम लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। सब्जी मंडी में जहां कुछ दिन भिंडी 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी वहीं अब भिंडी का रेट 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। गोभी का रेट 50 से 100 रुपये पहुंच गया है।
पहले आलू 18 रुपये प्रति किलो मिलता था वहीं अब 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हरिमिर्च पहले 50 रुपये प्रति किलो मिलती थी वहीं अब 65 रुपये प्रति किलो बिक रही है। शिमला मिर्च 70 की बजाए 120 रुपये प्रति किलो मिल रही है। घीया 45, करेला 70, खीरा 70, बिनस 220 व बताऊ 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे है।
हांसी के आस-पास के क्षेत्र में सब्जी की खेती की जाती है। हांसी की सब्जियां हर सीजन में दिल्ली सहित अनेक जगहों पर सप्लाई होती रही है। वर्षा के बाद हांसी क्षेत्र के आस-पास करीबन सभी सब्जियां की फसल बर्बाद हो गई है। लोकल सब्जियों की फसल बर्बाद होने से अब बाहर की सब्जियां मंगवाई जा रही है। जिससे पहले की मुकाबले दोगुने रेट पर लोगों को सब्जियां उपलब्ध हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।