By Pawan KumarEdited By: Prince Sharma
Updated: Fri, 10 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Haryana अब वैध सोसाइटी के कार्डधारक नगर निगम से (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) एनडीसी ले सकेंगे। मुख्य नगर योजनाकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)/एचएसआईआईडीसी या किसी अन्य गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट द्वारा सोसाइटी को आलोटिड प्लाट है। इसके लिए मालिक का नाम मोबाइल नंबर आधार नंबर तथा बकाया का विवरण संबंधित नगर निगम द्वारा अपडेट किया जा सकेगा।
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के सोसाइटी के माध्यम से खरीदे गए प्लाट धारकों के लिए राहत की खबर है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के मुख्य नगर योजनाकार की ओर वैध सोसाइटी के कार्डधारकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन निर्देश के अनुसार अब वैध सोसाइटी के कार्डधारक नगर निगम से (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) एनडीसी ले सकेंगे। मुख्य नगर योजनाकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)/एचएसआईआईडीसी या किसी अन्य गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट द्वारा सोसाइटी को आलोटिड प्लाट है या जो सोसाइटी पहले ही नियमित हो चुकी है।
उनको नो ड्यूज सर्टिफिकेट पोर्टल पर वैध श्रेणी में रखा जाएगा। इनमें सोसाइटी यदि संबंधित के लिए रजिस्ट्री करवाती है तो उनके मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा बकाया का विवरण संबंधित नगर निगम द्वारा अपडेट किया जा सकेगा।
ऐसे मिलेगा नो ड्यूज सर्टिफिकेट
इसके अतिरिक्त कॉलोनी मास्टर में भी ऐसी सोसाइटी का विवरण आवश्यक जांच करवाकर उनकी सोसाइटी सीमा, जीआईएस पोर्टल पर दुरुस्त करवाया जा सकेगा, ताकि उनको रजिस्ट्री करवाने में कोई कठिनाई ना आए। ऐसे में अब कार्डधारकों को बड़े स्तर पर प्रदेश सरकार ने राहत प्रदान की है। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि वैध सोसाइटी के कार्डधारकों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिल पाएगा। इसके लिए यूएलबी के मुख्य नगर योजनाकार की ओर से पत्र आया है। इस फैसले से सोसाइटी के कार्डधारकों को लाभ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।