Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Farmers Protest: एग्जाम सिर पर मगर कैसे करें तैयारी! आंदोलन के चलते बंद हुए इंटरनेट से छात्रों की बड़ी परेशानी

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 09:32 AM (IST)

    Farmers Protest Update किसान का अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट जारी है। यही कारण है कि हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इससे छात्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। लेकिन पिछले चार दिनों से जिले में इंटरनेट बंद है।

    Hero Image
    आंदोलन के चलते बंद हुए इंटरनेट से छात्रों की बड़ी परेशानी

    जागरण संवाददाता, हिसार। पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थी स्कूली, बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं हर पा रहे है। 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं सीबीएसई की भी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं-12वीं परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी

    इसके अलावा हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। लेकिन पिछले चार दिनों से जिले में इंटरनेट बंद है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में समस्या आ रही है। न तो टीचर बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवा पा रहे है और न ही गणित या साइंस के मुश्किल सवालों को हल करवा पा रहे है। स्कूलों में आनलाइन डाटा का काम भी प्रभावित हो रहा है। जिले में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए शहरों के शिक्षण संस्थानों में आते है।

    ऑनलाइन कार्य भी पड़ रहे ठप

    नीट, जेईईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का संपर्क भी आनलाइन कोचिंग सेंटर से टूट गया है। कई कोचिंग सेंटर सिर्फ आनलाइन कक्षाएं ही चलाते है, जिनसे विद्यार्थी मोबाइल या लैपटाप के जरिये जुड़ते है, लेकिन पिछले चार दिनों से यह कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है।

    ऑनलाइन कमाई का जरिया भी हुआ बंद ऑनलाइन कमाई करने वालों को भी समस्या आ रही है। साइबर कैफे संबंधी आनलाइन कार्य भी ठप पड़ गए है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    आगामी परीक्षाओं को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सरकार को इंटरनेट चलाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों व शिक्षकों को पठन क्रिया को लेकर किसी तरह की समस्या पेश न आए। सत्यवान कुंडू, प्रदेशाध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल संघ, हरियाणा।

    ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगा पा रही 

    तनु निजी शिक्षण संस्थान में कोचिंग लेने वाली तनु ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रही है। आनलाइन कोचिंग का पैकेज भी लिया है, लेकिन चार दिनों से इंटरनेट न चलने से कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। कोचिंग सेंटर की गाड़ी में हिसार आती हैं।

    इस गाड़ी के लिए वाट्सएप ग्रुप पर बताया जाता था कि किस टाइम गाड़ी हिसार के लिए चलेगी। उस समय सभी विद्यार्थी अपना-अपना समय वाट्सग्रुप पर लिखते थे, जिसके आधार पर गाड़ी का टाइम सेट होता था, लेकिन अब बार-बार फोन करके गाड़ी के समय बारे पूछना पड़ता है, जिस कारण समय अधिक लग रहा है।

    नहीं मिल पा रहे परीक्षा के लिए नोट्स

    शहर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र गुरमीत ने बताया कि वह इंटरनेट न चलने से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहा है। मैथ, साइंस या किसी अन्य विषय में कोई समस्या आती थी तो टीचर से मोबाइल के जरिये ही फोटो आदि भेजकर समस्या सुलझा लेते थे, लेकिन पिछले चार दिनों से ऐसा नहीं हो पा रहा है। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मिलने वाले नोट्स भी नहीं मिल पा रहे है। इंटरनेट के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Train Diverted: किसान आंदोलन का पड़ रहा ट्रेनों पर असर... चंडीगढ़ होकर चल रहीं ये रेलगाड़ियां, 15 से 17 तक बंद रहेगी अमृतसर एक्सप्रेस

    यह भी पढ़ें- Farmer Protest: दूसरे दिन भी किसान नेता डिटेन... नाकाबंदी की तैयारी पूरी, अर्द्ध सैनिक बल सहित दो हजार जवान होंगे तैनात