हरियाणा के सिरसा में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत और सात घायल
शनिवार सुबह ऐलनाबाद हनुमानगढ़ रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में विमला और कृष्णा शामिल हैं जो ऐलनाबाद के निवासी थे। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता सिरसा। ऐलनाबाद हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे भयंकर सड़क हादसा हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।
सात में चार की हालत गंभीर
मृतकों में विमला, कृष्णा निवासी ऐलनाबाद है। जबकि घायल सरोज, रोशनी, बिमला, राजबाला, शारदा देवी, सुनीता, सुभाष शामिल है। इन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। सात में से चार की हालत गंभीर है।
जानकारी मुताबिक ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरी की ढाणी के समीप शनिवार सुबह करीब 8:30 सिरसा से हनुमानगढ़ जा रही रोडवेज की बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली में ममेरा रोड स्थित ढाणी से नरमा चुगाई के लिए लेबर जा रही थी।
ट्रॉली में सवार महिलाओं को भी आई चोट
पीछे से आई तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली में सवार महिलाएं व अन्य मजदूर घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची वह घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।