Haryana petrol diesel price today: पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट से पंपों पर लगी वाहनों की कतारें
देश में पेट्रोल में 9.5 रुपये और डीजल में सात रुपये प्रति लीटर रेट घटे हैं। मगर अलग-अलग शहरों में दामों में हल्का अंतर जरूर होता है। सिरसा में पेट्रोल के रेट में 8 रुपये 26 पैसे व डीजल के रेट 7 रुपये 6 पैसे कम हुए हैं।

जागरण संवाददाता, सिरसा। पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने से बड़ी राहत मिली है। देश में पेट्रोल में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में सात रुपये प्रति लीटर रेट कम हुए हैं। मगर अलग-अलग शहरों में दामों में हल्का अंतर देखने को जरूर मिल रहा है। सिरसा की बात करें तो पेट्रोल के रेट में 8 रुपये 26 पैसे व डीजल के रेट 7 रुपये 6 पैसे कम हुए हैं। इससे सिरसा में पेट्रोल के दाम 98.26 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 91.08 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गये हैं। जबकि इससे पहले सिरसा में पेट्रोल 106.94 जबकि डीजल 98.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था। डबवाली में पेट्रोल व डीजल के सबसे अधिक रेट थे।
--मार्च माह में तेजी से बढ़ रेट
पेट्रोल के रेट मार्च माह से तेजी से बढ़ने लगे थे। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दाम बढ़ने पर खासकर किसानों ने डीजल तेल का स्टाक कर लिया था। फसली सीजन में डीजल की ज्यादा खपत होती है। किसान अभी भी नरमा व मूंगफली की बिजाई कर रहे हैं। वहीं नरमा की फसल में सिंचाई की भी जरूरत पड़ रही है। इससे ट्यूबवेलों से किसान से सिंचाई कर रहे हैं। डीजल के रेट कम होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। इसी के साथ महंगाई की मार भी कुछ हद तक कम होगी। पिछले कई दिनों से भवन निर्माण सामग्री से लेकर खाद्य वस्तुओं के रेट आसमान छू रहे थे। इससे लोगों को गुजरा करना मुश्किल हो रहा था।
---सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी
उज्ज्वला कनेक्शन लेने वाली महिलाओं को सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी। जिसके तहत हर महीने 200 रुपये सब्सिडी दी जाएगी। इससे जिले में हजारों महिलाओं को फायदा मिलेगा। इससे पहले सिलेंडरों के रेट एक हजार रुपये तक पहुंच गये थे। इससे गरीब परिवारों को सिलेंडर महंगे होने पर चूल्हों पर रोटी पकनी पड़ रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।