Hisar Crime: पत्नी की मौत पर पति ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार पर झूठी शान के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है। हत्या के बाद मंगलवार सुबह युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती के फौजी भाई मामा और दो बहनों के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, हिसार। (Haryana Crime News) आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार पर झूठी शान के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप है। हत्या के बाद मंगलवार सुबह युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवती ने गांव खरकड़ा निवासी मनदीप से 29 अक्टूबर 2022 को शादी की थी। मनदीप की शिकायत पर पुलिस ने युवती के फौजी भाई, मामा और दो बहनों के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज किया है।
वहीं स्पेशल टीम ने जांच शुरू कर दी है। सोमवर शाम को पुलिस गंगवा के पास श्मशान घाट पहुंची। वहां पर चिता की राख व अस्थियों के सैंपल लिए। स्वजन ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। हार्ट फेल होने की वजह से मौत हुई है।
खरकड़ा गांव निवासी मनदीप ने बताया कि आजाद नगर की युवती से उसकी 2017 में परीक्षा के दौरान दोस्ती हुई थी। इसके बाद उन्होंने 29 अक्टूबर 2022 को प्रेम विवाह किया था। शादी के तुरंत बाद उसकी पत्नी के स्वजन ने कहा कि वो दोनों की शादी खुद कर देंगे। कुछ दिन का समय दो।
यह भी पढ़ें: Sirsa News: नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख भागा बुलेट चालक, हेरोइन-मोबाइल गिराकर फरार
लड़की के परिजन का उसे धमकाने का आरोप
इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उसके स्वजन के साथ भेज दिया था। उसकी पत्नी ने जून में बीएससी फाइनल की थी। शिकायत के अनुसार इस दौरान बीच-बीच में लड़की के स्वजन उसे धमकाते रहते और उससे नाता तोड़ने का दबाव बना रहे थे।
पत्नी ने पति को फोन कर हत्या होने की कही थी बात
आरोप है कि रविवार को उसकी पत्नी ने उसे फोन किया कि उसके स्वजन आज उसकी हत्या कर सकते हैं, लेकिन उसने इस बात को मजाक माना। उसे सोमवार सुबह पता चला कि स्वजन ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि मौत के बाद उसके शव को गंगवा के आसपास किसी श्मशान घाट पर ले जाकर चोरी-छिपे दाह संस्कार कर दिया गया।
इस मामले में अब तक पुलिस ने कहा जांच जारी
उसने उनसे पूछना चाहा तो कुछ नहीं बताया। अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि सुबह छह बजे अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस संबंध में आजाद नगर थाना प्रभारी (Haryana Police) रमेश कुमार का कहना है कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।