हिसार के अग्रोहा में विश्व स्तरीय अग्रसेन नगर बनाने का प्रस्ताव, प्रतिनिधिमंडल ने की CM मनोहर लाल से मुलाकात
Haryana News हरियाणा के हिसार में अग्रोहा में विश्व स्तरीय अग्रसेन नगर बनाने का प्रस्ताव लिया गया है। अग्रसेन फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मनोहर ...और पढ़ें

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: श्री अग्रसेन फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार दीपक सिंघल के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने आए वैश्य समाज के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हिसार के अग्रोहा में विश्व स्तरीय अग्रसेन नगर की स्थापना करने का अनुरोध किया है। दीपक सिंघल उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रह चुके हैं। दीपक सिंघल उत्तर प्रदेश के 1982 बैच के आइएएस रहे हैं और मूल रूप से सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।
2016 में बने समाजवादी पार्टी के मुख्य सचिव
2016 में वह उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्य सचिव बने। श्री अग्रसेन फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता व विधानसभा स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष हिसार के अग्रोहा में विश्व स्तरीय अग्रसेन ग्लोबल सिटी की स्थापना की परिकल्पना रखी और विभिन्न परियोजनाओं के संदर्भ में प्रस्तुतिकरण दिया।
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा करने के कदम को बताया सराहनीय
प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा हिसार में एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा करने के कदम को सराहनीय बताया। दीपक सिंघल ने कहा कि अग्रसेन नगर की स्थापना से महाराजा अग्रसेन के गौरवमयी इतिहास एवं परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने के लिए आस्था का एक केंद्र विकसित होगा। इस परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर क्रियान्वित करने का प्रस्ताव है।
दीपक सिंघल ने यह प्रस्ताव भी दिया कि महाराजा अग्रसेन के वर्तमान स्थल पर पिछले 5200 वर्षों के इतिहास पर आधारित लाइट एंड साउंड प्रोग्राम, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक शोध केंद्र तथा एक प्लेनोटोरियम जिसमें महाराजा अग्रसेन के गौरवमयी गाथाएं एवं महाभारत की गाथाओं को दर्शाया जा सके, बनाया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा अग्रोहा में करवाये गए विकास कार्यों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी और अग्रसेन फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन की जीवनी पढ़ाने पर आभार
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पांचवीं क्लास के पाठ्यक्रम में सम्मलित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। पाठ्यक्रम में शामिल होने से युवा पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।
महाराजा अग्रसेन की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर 24 जून 2022 को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाइयों ने पूरे प्रदेश में जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। राजीव जैन ने कहा कि पाठ्यक्रम में शामिल होने से महाराजा अग्रसेन की समाजवाद अहिंसा, गरीब कल्याण व उत्थान की योजनाएं तथा स्वच्छ राजनीति के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।