Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: 'विकास के हो रहे दावे... कहां ढूंढने जाए', संदेश यात्रा के दौरान BJP पर बरसीं कुमारी सैलजा

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 10:12 PM (IST)

    Haryana Politics संदेश यात्रा के दौरान कुमारी सैलजा बीजेपी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किया। किसान अपने हकों की आवाज उठाने के लिए आज भी सड़कों पर बैठे हैं। भाजपा सरकार उनकी मांग को मानने की बजाय लाठियां बरसाने का काम रही है। बीजेपी सरकार में हर वर्ग परेशान हैं।

    Hero Image
    Haryana Politics: संदेश यात्रा के दौरान कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना।

    जागरण संवाददाता, हिसार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से दस साल से किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से परेशान होकर जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने के मूड में है और अब बदलाव का समय आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। सरकार ने दस साल में कुछ नहीं किया है। विकास के दावे किए जा रहे हैं, मगर उसे कहां ढूंढने जाए। वह शनिवार शाम को डोगरान मोहल्ला स्थित भाभड़ा चौक पसे कांग्रेस संदेश यात्रा की यात्रा शुरू करने के दौरान बोल रही थी।

    दस साल में निरंतर बढ़ी है बेरोजगारी

    उन्होंने कहा कि दो माह बाद विधानसभा चुनावों में भाजपा का तख्तापलट के लिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ का साथ देना होगा। इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में दस में से पांच सीटें कांग्रेस को जीता कर जनता ने बदलाव की शुरुआत कर दी थी अब विधानसभा में बदलाव आना निश्चित हो गया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि दस सालों में प्रदेश बेरोजगारी दस साल में निरंतर बढ़ी है।

    बीजेपी शासन में हर वर्ग परेशान

    किसान अपने हकों की आवाज उठाने के लिए आज भी सड़कों पर बैठे हैं। भाजपा सरकार उनकी मांग को मानने की बजाय लाठियां बरसाने का काम रही है। इसी प्रकार मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को भाजपा सरकार ने सिवाय परेशान करने के कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों की फसलों के रेट कानून बना कर एमएसपी लागू की जाएगी, मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाएगी, बेरोजगार युवक-युवतियों के नौकरियों के द्वार खोलेंगे, हर वर्ग के हितों के अनुसार नीतियां लागू की जाएंगी।

    राहुल गांधी लोगों की आवाज उठा रहे

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी संसद में लोगों की आवाज उठा रहे हैं। पहले पीएम किसी को बोलने नहीं देते थे अब वह कह रहे हैं कि उनको बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा सहित पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

    'हिसार हमारा घर'

    सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हिसार उनका घर है। यह वो धरती है जहां उनका बचपन गुजरा है। हिसार के खुद बदलते हुए देखा है। राजनीति में काफी उतार चढ़ाव आता है। उन्होंने कहा कि जनता का कांग्रेस पर विश्वास है। पहले देश में बदलाव आ चुका है और अब हरियाणा में बदलाव आएगा।

    शहर के बाजारों ने निकली यात्रा

    भाभड़ा चौक से शुरू हुई यात्रा डोगरान मोहल्ला बाजार से होते हुए इंद्रा मार्केट, इलेक्ट्रानिक मार्केट, राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट मार्केट, मोती बाजार, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पड़ाव चौक, जहाजपुल चौक, मुल्तानी चौक से होकर वापिस गुरु रविदास चौक (भाभड़ा चौक) पर समाप्त हुई।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election: 'दिल्ली-पंजाब के बाद हरियाणा में बदलाव की जरूरत', आप नेता संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना

    comedy show banner
    comedy show banner