Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अगले महीने मिलेंगे 777 चिकित्सा अधिकारी, एक दिसंबर को लिखित परीक्षा, छह को आएगा परिणाम

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:15 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 31 दिसंबर तक 777 डॉक्टरों की भर्ती करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से नर्सिंग स्टाफ एंबुलेंस ड्राइवर गायनोलाजिस्ट सहित करीब एक हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। डॉक्टर की लिखित परीक्षा 6 दिसंबर को होगी।

    Hero Image
    Haryana News: अगले महीने मिलेंगे 777 चिकित्सा अधिकारी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक 777 पदों पर डाक्टरों की भर्ती करने का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, गायनोलाजिस्ट सहित करीब एक हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आदेश पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो गया है। नए चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा एक दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट छह दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। चयनित डाक्टरों के साक्षात्कार के बाद ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

    रुकी हुईं भर्तियां पूरी की जाएंगी 

    विधानसभा चुनाव के कारण जो भर्तियां रुकी हुई थी, उन्हें अब पूरा किया जाएगा। भर्तियों के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इसके अलावा प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्डों को हाईटेक करने पर भी बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया जाएगा।

    गरीबों का इलाज करने वाले सरकारी डाक्टरों को प्रदेश सरकार फंड से पांच प्रतिशत बोनस भी देगी। प्रदेश में नए 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार किया जा सके। मरीजों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में कमियों को दुरुस्त किया जाएगा।

    एचकेआरएनएल ने निकाली कच्चे कर्मचारियों की भर्ती

    उधर, चंडीगढ़ हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं। पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर पात्र युवा 21 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

    जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक, पीटीआइ, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं।

    भर्तियों में अंत्योदय परिवार की सूची में शामिल परिवारों, सक्षम युवाओं और जरूरतमंद लोगों, जिनके परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Haryana News: बेटे का चेहरा देखने से पहले ही पिता की मौत, नामकरण भी नहीं हुआ था; अनियंत्रित कंटेनर बना काल