Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इन 10 कॉलेजों में केवल ऑफलाइन होंगे एडमिशन, ऑनलाइन का नहीं मिलेगा ऑप्शन; देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 20 May 2025 02:04 PM (IST)

    हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुल गया है लेकिन 10 अल्पसंख्यक कॉलेजों में ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इन कॉलेजों को निदेशालय उच्चतर शिक्षा की वेबसाइट के बजाय अपनी साइट पर आवेदन करने होंगे या सीधे कॉलेज में जाकर आवेदन किया जा सकता है। इन कॉलेजों में अंबाला के दो कॉलेज शामिल हैं जिनमें से कुछ सरकारी अनुदान प्राप्त हैं।

    Hero Image
    हरियाणा के इन 10 कॉलेजों में केवल ऑफलाइन होंगे एडमिशन (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। प्रदेश भर के कॉलेजों में जहां एंट्री क्लास में दाखिला के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है, वहीं दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिकतर कॉलेजों में जहां ऑनलाइन दाखिले होंगे।

    वहीं, प्रदेश भर के 10 ऐसे कॉलेज हैं, जो माइनॉरिटी पर आधारित हैं और इनमें ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन ही दाखिला आवेदन लिया जाएगा। यानी घर बैठे दाखिला आवेदन तो कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए निदेशालय उच्चतर शिक्षा (डीएचई) साइट पर दिए गए लिंक पर जाने की बजाय इनको कॉलेज की साइट पर जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां, दिए गए लिंक पर दाखिला आवेदन करना होगा। यदि साइट पर दाखिला आवेदन नहीं करना है तो विद्यार्थी कॉलेज में आकर आवेदन कर सकता है। यह वे 10 कॉलेज हैं, जो अल्पसंख्यक कॉलेजों की श्रेणी में हैं।

    हालांकि, इनके पास भी ऑप्शन है कि वे डीएचई से अनुमति लेकर दाखिला प्रक्रिया को ऑनलाइन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अलग से प्रक्रिया अपनानी होगी। फिलहाल यह कॉलेज अब ऑफलाइन ही दाखिला आवेदन लेंगे।

    ये है प्रदेश में कॉलेजों की स्थिति

    प्रदेश भर की बात करें तो कॉलेजों की कुल संख्या 376 हैं। इनमें से सबसे ज्यादा संख्या राजकीय कॉलेजों की है। प्रदेश में राजकीय कॉलेजों की संख्या 182 है। दूसरी ओर एडिड कॉलेजों पर नजर मारें तो इनकी संख्या 97 तथा निजी कॉलेजों की संख्या भी 97 है।

    विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में भी ले सकेंगे दाखिला: इसके अलावा स्टेट यूनिवर्सिटी 10, निजी यूनिवर्सिटी 25 तथा अन्य यूनिवर्सिटी की संख्या 11 है। यानी कॉलेजों के अलावा विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकेंगे।

    ये हैं प्रदेश के माइनॉरिटी कॉलेज

    प्रदेश में 10 ऐसे कॉलेज हैं, जो माइनॉरिटी की श्रेणी में आते हैं। इन में अंबाला के दो कॉलेज हैं। खास है कि इनमें से चार सरकारी अनुदान (एडिड) प्राप्त हैं, जबकि अन्य छह सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं।

    अंबाला की बात करें तो यहां पर एसए जैन कॉलेज अंबाला शहर (एडिड) तथा श्री गुरु हरकिशन साहिब खालसा कॉलेज अंबाला, (सेल्फ फाइनेंस) हैं।

    इसके अलावा यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह (एडिड), गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर (एडिड), गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर (एडिड), मुख्तयार सिंह मेमोरियल कॉलेज फतेहाबाद (सेल्फ फाइनेंस), माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज करनाल (सेल्फ फाइनेंस) है।

    इनके अलावा, सरदार अजीत सिंह कॉलेज किरमच कुरुक्षेत्र (सेल्फ फाइनेंस), द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज कुरुक्षेत्र (सेल्फ फाइनेंस), एसपीएस जनता कॉलेज यमुनानगर (सेल्फ फाइनेंस) माइनारिटी कॉलेज हैं।

    सारी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी इन माइनारिटी कालेजों में दाखिला लेने की प्रक्रिया ऑफलाइन ही होगी। यानी आवेदन से लेकर फीस जमा करवाना भी ऑफलाइन होगा।

    कॉलेज द्वारा यह सारा डाटा बाद में यूनिवर्सिटी को भेजा जाएगा। हालांकि, कॉलेजों ने अपने यहां पर उपलब्ध कोर्सों के नाम भी डाले हैं, जहां से विद्यार्थी अपने लिए कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।