KBC की तर्ज पर हॉट सीट पर बैठेंगे हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी, जीतेंगे नकद पुरस्कार
हरियाणा के स्कूलों में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे। यह प्रतियोगिता जिला जोनल और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हिसार। कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर स्कूलों में हाट सीट पर आमने-सामने बैठकर विशेषज्ञ विद्यार्थियों से सवाल पूछेंगे। सही उत्तर देने पर अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला, जोनल व राज्य स्तर पर विद्यार्थी हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे।
सवालों के सही जवाब देने के लिए भी विद्यार्थियों को 20 से 60 सेकेंड तक का समय दिया जाएगा। उपरोक्त प्रतियोगिता चंडीगढ़ स्थित हरियाणा स्टेट काउंसिल फार साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलाजी संस्था की ओर से करवाई जाएगी।
निदेशालय की ओर से जारी पत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले भाग में दिल्ली स्थित सीबीएसई एवं दूसरे भाग में भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को शामिल किया गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। बशर्ते विद्यार्थी विज्ञान विषय में रूचि रखता हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बायोलाजी विषय पढ़ने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चार चरणों में होगी प्रतियोगिताएं
- - प्रश्नोत्तरी राउंड: इस राउंड में टाप आठ विद्यार्थियों से फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित व बायोलाजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सही जवाब देने पर प्रति सवाल के हिसाब से चार अंक मिलेंगे। जिसके लिए 30 सेकेंड का समय रहेगा।
- - एक्टिविटी राउंड: इस राउंड में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय से संबंधित कोई एक्टिविटी पर सवाल पूछे जाएंगे, हर सवाल का जवाब देने पर विद्यार्थी को चार अंक मिलेंगे। जिसके लिए 30 सेकेंड का समय रहेगा।
- - विजुअल राउंड: इस राउंड में विद्यार्थी को विज्ञान विषय से संबंधित कोई भी विजुअल, फिल्म या चित्र दिखाकर प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 20 सेकेंड का समय रहेगा।
- - रैपिड फायर: इस राउंड में विद्यार्थी से एक मिनट के अंदर ज्यादा से ज्यादा सवालों के सही जवाब देने होंगे। हर सही जवाब देने पर एक अंक प्रतिभागी को मिलेगा।
जोनल एवं राज्य स्तर पर अव्वल रही टीम पर होगी धनवर्षा
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक स्कूल से एक टीम बनाई जाएगी। जिले स्तर पर आठ टाप टीम बनाई जाएगी। जो कि जोनल स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। खास बात है कि जिले स्तर पर अव्वल टीम को इनाम नहीं दिया जाएगा।
जोनल स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हजार, दूसरे स्थान पर 15 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 12 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि राज्य स्तर पर अव्वल रही टीम को 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि दूसरे स्थान पर 50 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।
जोनल स्तर पर चार चरणों में बांटे जिले
- - अंबाला : पहले चरण में अंबाला जोन में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र व कैथल शामिल रहेंगे।
- - हिसार : दूसरे चरण में हिसार जोन में जींद, भिवानी, चरखी-दादरी, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा शामिल रहेंगे।
- - रोहतक : तीसरे चरण में रोहतक जोन में करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक व झज्जर शामिल रहेंगे।
- - गुरुग्राम : चौथे चरण में गुरुग्राम जोन में फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ शामिल रहेंगे।
कौन बनेगा करोड़पति तर्ज पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों को दो चरणों में बांटा गया है। सीबीएसई एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्कूल शामिल रहेंगे। जोनल एवं राज्य स्तर पर अव्वल टीम को इनाम दिया जाएगा। डीईओ की तरफ से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन का समय तय किया जाएगा।
- नरेंद्र भाटिया, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, हिसार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।