Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: यहां कैदी नहीं रोगियों को रखा जाता है जंजीरों में, प्रशासन भी हुआ बेबस; जानिए पूरी कहानी

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 04:00 AM (IST)

    मानसिक रोगियों को जंजीरों में जकड़ कर रखना पड़ रहा है क्योंकि न तो इन रोगियों के उपचार के लिए प्रशासन से कोई मदद मिल पा रही है और न ही इन लोगों के परिवारों के पास इतना पैसा है कि अपने स्तर पर इनका इलाज शुरु करवा पाए। हिसार में ऐसे दो मामले सामने आए है। जिनमें मानसिक रोगियों को जंजीरो में जकड़ कर रखना पड़ता है।

    Hero Image
    जंजीरों में जकड़ कर रखने पड़ रहे मानसिक रोगी।

    हिसार,जागरण संवाददाता। मानसिक रोगियों को जंजीरों में जकड़ कर रखना पड़ रहा है, क्योंकि न तो इन रोगियों के उपचार के लिए प्रशासन से कोई मदद मिल पा रही है और न ही इन लोगों के परिवारों के पास इतना पैसा है कि अपने स्तर पर इनका इलाज शुरु करवा पाए। हिसार में ऐसे दो मामले सामने आए है। जिनमें मानसिक रोगियों को जंजीरो में जकड़ कर रखना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि मानसिक रोगी होने पर इनकी दिमागी हालत सामान्य नहीं रहती ये अन्य लोगों से बेवजह झगड़े करते है, जिससे परिवार के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण परेशानी से बचने के लिए इन्हें जंजीरों में जकड़ कर रखना पड़ता है।

    झगड़े करता है इसलिए जंजीरो में जकड़ा 

    शहर में रायपुर रोड पर न्यू जवाहर नगर में एक मानिसक 26 वर्षीय मुकेश को जंजीरों में जकड़ कर रखा गया है। क्योंकि मानसिक परेशानी के चलते यह युवक आस पड़ोस के लोगों से झगड़े करता था। इसके पिता की मौत हो चुकी है। इ

    सकी पत्नी पूजा, माता सुमित्रा देवी ने बताया कि वे मजदूरी व घरों में सफाई आदि कार्य करके गुजारा चलाते है। घर में एक यहीं कमाने वाला था, लेकिन शराब आदी का नशा करने पर मानसिक रोगी हो गया। इसके उपचार के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है। सरकारी अस्पताल में उपचार करवाया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। 

    घर से निकले ही करता है झगड़ा

    हिसार के कैमरी रोड एरिया में करीब 42 वर्षीय अधेड़ भी मानसिक रोगी है। इसके परिवार वाले भी इसे घर में बंधक बनाकर रखते है, क्योंकि यह भी बेवजह आस पड़ोस में झगड़े करता है। इस कारण परेशानी से बचने के लिए इसके परिवार के लोग इसे घर से बाहर नहीं जाने देते। इसके पिता सतबीर ने बताया कि कई जगह उपचार करवाया, लेकिन आराम नहीं हुआ। प्रशासन से भी ऐसे लोगों के उपचार के लिए कोई मदद नहीं मिली है। 

    मदद संस्था ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से मदद की लगाई गुहार इन मामलों में मदद संस्था के संजीव भोजराज ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। पत्र में इन लाचार लोगों की मदद करने के लिए मार्गदर्शन भी मांगा है।

    जंजीर में जकड़े मानसिक रोगियो के उपचार के लिए मदद संस्था ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर ऐसे रोगियों के उपचार की सुविधा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। पत्र में लिखा है कि एक गरीब परिवार ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।