Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: छात्रों के लिए जरूरी खबर! सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक ऑनलाइन जमा होगी फीस, आदेश जारी

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 09:27 AM (IST)

    Haryana Government School News हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को दाखिला फीस और अन्य शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। इसे लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Haryana News: सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक ऑनलाइन जमा होगी फीस

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Government Schools: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में नौवीं से बारहवीं तक (Haryana News) के विद्यार्थियों को दाखिला फीस और अन्य शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित कर रहे शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि नौवीं से बारहवीं तक किसी छात्र की फीस ऑफलाइन जमा नहीं होगी। सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं, मौलिक शिक्षा विभाग ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों की स्कूल फीस और फंड की प्रतिपूर्ति के रूप में करीब नौ करोड़ 24 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।

    इतनी होगी फीस

    पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए 36 रुपये और पांचवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों को 94 रुपये की प्रतिपूर्ति की जाएगी। करीब 15 लाख 40 हजार बच्चों के लिए यह बजट जारी किया गया है। इस संबंध में स्कूलों को भी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

    छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग

    गौरतलब है कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी। ऐसे में छात्र केवल ऑनलाइन ही दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। खास बात है कि ऑनलाइन फीस कैसे जमा की जाती है। इसके लिए छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि आने वाली एक अप्रैल से प्रदेश के स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की आंखों में धूल झोंक 500 करोड़ की जमीन हड़पने की कोशिश, एक्शन मोड में CM सैनी; जांच के लिए SIT का गठन