Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण; टैब के जरिए पहुंचाई घरवालों को सूचना, फिर किडनैपर्स के चंगुल से भागी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 10:13 PM (IST)

    हरियाणा के हिसार में 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी ने बताया कि उसका तीन गाड़ी सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था और वह उसे एक कमरे में ले गए। किशोरी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने उसका मुंह भी दबा दिया था। इसके बाद उसने किसी तरह टैब के जरिए अपने घरवालों को अपहरण की सूचना दी।

    Hero Image
    हरियाणा में 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण; टैब के जरिए पहुंचाई घरवालों को सूचना, फिर किडनैपर्स के चंगुल से भागी

    हिसार, जागरण संवाददाता। डोगरान मोहल्ला में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी का गाड़ी में सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। किशोरी ने अपने टैब के जरिये मैसेज कर अपने परिवार वालों को इस बात की सूचना भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में स्वजनों ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब किशोरी साइकिल लेकर स्कूल जा रही थी। उस दौरान घर से थोड़ी दूरी पर एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी से तीन युवक निकले और उसे गाड़ी में ले गए।

    किशोरी का आरोप है कि आरोपितों ने उसका मुंह दबा दिया और गला भी दबाया। किशोरी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग आई। किशोरी के अपहरण की सूचना पर डोगरान मुहजल्ला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

    किशोरी खुद ही पहुंची अपने घर

    अपहरण के बाद किशोरी दोपहर में खुद ही अपने घर पहुंच गई। उसने अपने परिवार वालों को बताया कि वे युवक उसका अपहरण करके एक कमरे में ले गए। वहां कमरे में करीब चार घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा। किशोरी ने बताया कि वह युवक वहां से बाहर गए तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई।

    पीड़िता ने अपने घरवालों को अपने सरकारी टैब के जरिये संत नगर में पुल के नजदीक मैसेज कर मामले की जानकारी भी दी। डोगरान मोहल्ला पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का कहना है कि उन्हें किशोरी के अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।