Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Exam Date Sheet: हरियाणा में छठी से लेकर 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 से शुरू, यहां देखें डेटशीट

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 07:22 PM (IST)

    Haryana Exam Date Sheet हरियाणा में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी हो गई है। छात्रों के एग्जाम 24 तारीख से शुरू होंगे। कक्षा 6 से लेकर कक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में 24 सिंतबर से शुरू होगी परीक्षाएं

    संवाद सहयोगी, हांसी। Haryana Exam Date Sheet: शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 24 सितंबर को अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ये परीक्षाएं होंगी, जिसमें छठीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी किए गए शेड्यूल में पहले दिन सिर्फ कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा होगी। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक पहले दिन एक भी परीक्षा नहीं होगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय मुखिया को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं।

    दरअसल, विभाग की ओर से अबकी बार जारी किए गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर परीक्षाओं के मार्क्स समय पर अवसर पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए तो इसके लिए स्कूल मुखिया जिम्मेदार होंगे।

    विभाग के मुताबिक, हर साल शिक्षक लापरवाही बरतते हैं और परीक्षाओं के मॉर्क्स समय से अवसर पोर्टल पर अपलोड नहीं करते, जिस कारण रिजल्ट लेट होता हैं।

    इस बार सेट का पेपर था, उस समय भी शिक्षकों ने मार्क्स समय पर अपलोड नहीं किए, जिसका खामियाजा विभाग को भुगतना पडा, यानी विद्यार्थियों का रिजल्ट लेट हो गया।

    लेकिन अबकी बार शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखिया को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवसर पोर्टल पर परीक्षा का मार्क्स समय से अपलोड करवाने होंगे, वरना इसके लिए खुद स्कूल मुखिया जिम्मेदार होंगे।हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विज्ञान ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर

    यह है परीक्षा का शेड्यूल

    छठी कक्षा:

    • 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान
    • 26 सितंबर को गणित
    • 27 सितंबर को हिंदी
    • 28 सितंबर को अंग्रेजी
    • 30 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू
    • 01 अक्टूबर को विज्ञान
    • 4 अक्टूबर को ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर

    7वीं कक्षा:

    • 25 सितंबर को हिंदी
    • 26 सितंबर को ड्राइंग, संगीत, होम
    • 27 सितंबर को
    • 28 सितंबर को विज्ञान
    • 30 सितंबर को गणित
    • 01 अक्टूबर को संस्कृत,पंजाबी व उर्दू
    • 4 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान की होगी

    8वीं कक्षा:

    • 25 सितंबर को ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर
    • 26 सितंबर को विज्ञान
    • 27 सितंबर को गणित
    • 28 सितंबर को हिंदी
    • 30 सितंबर को अंग्रेजी
    • 1 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान
    • 4 अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू

    9वीं कक्षा:

    • 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान
    • 26 सितंबर को अंग्रेजी
    • 27 सितंबर को गणित
    • 28 सितंबर को हिंदी
    • 30 सितंबर को विज्ञान
    • 1 अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू

    10वीं कक्षा:

    • 25 सितंबर को विज्ञान
    • 26 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू
    • 27 सितंबर को सामाजिक विज्ञान
    • 28 सितंबर को अंग्रेजी
    • 30 सितंबर को हिंदी
    • 1 अक्टूबर को गणित

    11वीं कक्षा

    • 24 सितंबर को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी
    • 25 सितंबर को सोशलॉजी, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री
    • 26 सितंबर को कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी
    • 27 सितंबर को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट
    • 28 सितंबर को हिंदी
    • 30 सितंबर को गणित,बायोलॉजी, पोलसाइंस
    • 1 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स, होम साइंस
    • 4 अक्टूबर को अंग्रेजी
    • 7 अक्टूबर को एनएसक्यूएफ
    • 8 अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू 

    12वीं कक्षा:

    • 24 सितंबर को कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी
    • 25 सितंबर को गणित, बायोलॉजी, पोल साइंस, पब्लिक ऐड
    • 26 सितंबर को हिंदी
    • 27 सितंबर को अंग्रेजी
    • 28 सितंबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी
    • 30 सितंबर को सोशललाजी,बिजनेस स्टडी, केमेस्ट्री
    • 1 अक्टूबर को फाइनऑर्ट्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी
    • 4 अक्टूबर को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट
    • 7 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स, होम साइंस
    • 8 अक्टूबर को एनएसक्यूएफ