ओवरलोड खत्म करने के लिए हरियाणा बिजली निगम ने शुरू किया सर्वे, माह भर में तैयार होगी सर्वे रिपोर्ट
निगम ने ओवरलोड की समस्या को खत्म करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग शुरू कर दी है। योजना मार्च तक जिले को ओवरलोड से पूरी तरह मुक्ति दिलाने की है। बिजली निगम के इस सर्वे में फीडर व बिजलीघरों के ओवरलोड को शामिल किया जा रहा है

जागरण संवाददाता, सिरसा : सर्दी के मौसम में बिजली की खपत कुछ कम है इसीलिए निगम ने ओवरलोड की समस्या को खत्म करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग शुरू कर दी है। योजना मार्च तक जिले को ओवरलोड से पूरी तरह मुक्ति दिलाने की है इसीलिए स्थानीय स्तर पर सर्वे करवाया जा रहा है। बिजली निगम के इस सर्वे में फीडर व बिजलीघरों के ओवरलोड को शामिल किया जा रहा है ताकि गर्मी के मौसम से पहले ही सब कार्य पूर्ण किया जा सके। निगम के अधिकारियों के अनुसार गर्मी में जहां बार-बार कट लगते हैं और बिजली ट्रिपिंग होती है उस क्षेत्र की पहचान की जा रही है। सर्वे के इस दायरे में उस क्षेत्र को भी लिया जा रहा है जहां लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। सर्वे का कार्य फीडर स्तर पर किया जा रहा है और फिर इसकी गणना बिजलीघर के स्तर पर की जाएगी।
-------
सर्वे के आधार पर नए सिरे से बंटेगा एरिया
निगम के अधिकरियों ने बताया कि माह भर का यह सर्वे शुरू हो चुका है। जहां अधिक लोड है वहां बड़े उपकरण लगाए जाने के अलावा दूसरा लोड घटाकर दूसरे फीडर पर शिफ्ट करने का भी है। दोनों ही कार्य सर्वे के तुरंत बाद पूरे किए जाएंगे। इसी सर्वे में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन से महीने में और किस वक्त अधिक लोड पड़ता है। इसके लिए पिछले कई सालों के डाटा की फीडर अनुसार गणना की जा रही है।
------
जहां अधिक शिकायतें रही उनका रिकार्ड भी जांचेंगे अधिकारी
सर्वे के इसी कार्य के दौरान शिकायत केंद्र पर आने वाली शिकायतों का डाटा भी जांचा जाएगा। जिस क्षेत्र में ज्यादा शिकायतें रहती हैं उनकी पहचान की जाएगी और फिर मौके पर लोड की गणना होगी। गर्मियों में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां अधिक कट लगते हैं और उन कटों के कारणों को भी अधिकारी जानेंगे ताकि अगली योजना बनाई जा सके।
--------
बिजली निगम अधिक लोड वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए अभी से कदम उठा रहा है। जिलेभर में सर्वे करवा रहे हैं जिसमें लोड के कारणों का पता चल जाएगा। इसके बाद बिजलीघर, फीडर पर बड़े ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई शुरू करेंगे। जिस एरिया को दूसरे क्षेत्र में शिफ्ट किया जा सकेगा उसे शिफ्ट कर देंगे। सर्वे का कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा।
अधीक्षण अभियंता, राजेंद्र सभ्रवाल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।