Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Air Pollution: हरियाणा के इन 13 जिलों की हवा हुई जहरीली, सांस लेने में हो रही परेशानी; सेहत पर पड़ रहा बुरा असर

    हरियाणा के 13 जिलों में हवा का स्तर बेहद जहरीला हो गया है। हालात ये हैं कि इन जिलों में लोगों को सांस लेना भी दिक्कत होने लगी है। इनमें से तीन जिले तो ऐसे है जिनमें एक्यूआई का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। एक्यूआई बढ़ने से रोगी बुजुर्ग व बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के 13 जिलों की हवा बीमार।

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश के 13 जिलों में हवा का स्तर जहरीला हो गया है। आलम ये है इन जिलों में लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। इन 13 जिलों में से तीन जिले तो ऐसे है जिनमें एक्यूआई का स्तर अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। इनमें 16 नवंबर को सबसे ऊपर नारनौल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल का एक्यूआई स्तर 435 पहुंच गया है। दूसरे स्थान पर फरीदाबाद में एक्यूआई 424 और रोहतक में 409 एक्यूआई का स्तर रहा। एक्यूआई बढ़ने से रोगी, बुजुर्ग व बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही दमा व अन्य संक्रामक रोगों से ग्रसित लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह स्थिति और गंभीर हुई तो जनता के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाएगी।

    बेहद गंभीर स्थिति वाले जिले

    • नारनौल - 435
    • फरीदाबाद 424
    • रोहतक 409

    ज्यादा खराब एक्यूआई वाले जिले

    • भिवानी - 386
    • बहादुरगढ़ - 371
    • गुरुग्राम - 363
    • हिसार - 360
    • बल्लभगढ़ - 355
    • मानेसर - 351
    • सोनीपत - 349
    • चरखीदादरी - 336
    • फतेहाबाद - 328
    • कैथल - 306

    बढ़ने लगी ठंड

    मौसम में परिवर्तन होने लगा है। पराली जलने व अन्य कारणों से जहां स्मॉग बढ़ रहा है। वहीं मौसम में ठंडक भी बढ़ने लगी है। सुबह के समय शहर धुंध के आगोश में आने लगा है। सुबह के वक्त और रात के समय ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने गरम वस्त्र पहनने शुरू कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: SBI Clerk Bharti 2023: एसबीआई बैंक में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका! 8283 पदों पर निकली वैकेंसी; ऐसे करें आवेदन