Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident News: हिसार में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज कंडक्टर सहित चार लोगों की मौत; कार के उड़ गए परखच्चे

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:44 AM (IST)

    Haryana Accident Latest News हिसार के बरवाला बाइपास पर एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मौत हो गई। टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर ट्राले से टकरा गई जिससे नरवाना के महावीर उनकी पत्नी रोशनी भतीजा संदीप और दोस्त सुनील की जान चली गई। संदीप रोडवेज में परिचालक थे और महावीर को दवा दिलवाने हिसार आए थे। मृतक संदीप रणदीप सुरजेवाला के रिश्तेदार थे।

    Hero Image
    स्विफ्ट डिजायर का टायर फटा, ट्राले से टकराने पर चार लोगों की मौत (जागरण संवाददाता)

    संवाद सहयोगी, हिसार। Hisar Accident News: बरवाला बाइपास पर सोमवार दोपहर बाद हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब हिसार की तरफ से स्विफ्ट कार बरवाला बाईपास पर गुराना रोड के नजदीक पहुंची। इस दौरान अचानक कार का टायर फट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार असंतुलित होकर नेशनल हाईवे की दूसरी दिशा में चली गई और ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार नरवाना के सुरजाखेड़ा निवासी महावीर, उनकी पत्नी रोशनी, भतीजा संदीप व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया।

    संदीप रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार नरवाना के सुरजा खेड़ा निवासी संदीप अपने ताऊ महावीर को हिसार के तोशाम मार्ग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दवा दिलवाने लाया था।

    ताऊ को दवा दिलवाने के बाद सभी कार में सवार होकर शहर से गांव के लिए निकले थे। कार को संदीप का दोस्त सुनील चला रहा था। जब वे बरवाला में बाइपास पर पहुंचे तो हादसा हो गया।

    रणदीप सुरजेवाला के नाते में भतीजा व पौत्र हैं मृतक 

    बरवाला के पास सड़क हादसे में जान गंवाने वाला सुरजाखेड़ा गांव निवासी संदीप उर्फ मिका नरवाना रोडवेज उपकेंद्र में परिचालक था। वह अपने ताऊ को कैंसर की दवा दिलवाने हिसार ले गया था। सोमवार को गांव का सुनील शर्मा भी उनके साथ गया था।

    ग्रामीणों के अनुसार 78 वर्षीय महावीर रिश्ते में राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला के भतीजे और संदीप उनके पौत्र लगते थे। संदीप हर सप्ताह महावीर को हिसार लेकर जाता था। महावीर के बेटे की दो साल पहले मौत हो गई थी।