Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बास की हर्षिता हंगरी में विश्व चैंपियनशिप में दिखाएगी दमखम, दिल्ली में चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 11:19 PM (IST)

    संवाद सहयोगी हांसी प्रदेश के पहलवानों का दबदबा पूरे देश ही नहीं विदेशों में कायम है।

    Hero Image
    बास की हर्षिता हंगरी में विश्व चैंपियनशिप में दिखाएगी दमखम, दिल्ली में चयन

    संवाद सहयोगी, हांसी : प्रदेश के पहलवानों का दबदबा पूरे देश ही नहीं विदेशों में कायम है। नारनौंद के बास गांव की कुश्ती खिलाड़ी हर्षिता ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित चयन प्रक्रिया में कई प्रदेशों की पहलवानों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। हर्षिता का चयन हंगरी में आयोजित होने वाली विश्व सब जूनियर चैम्पियनशिप के लिए 69 किलो भार वर्ग में चयन हुआ है। गांव की बेटी का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा हर्षिता ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि हर्षिता चैम्पियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक अवश्य जीतेगी। इस विश्व चैंपियनशिप हंगरी में आगामी 19 से 25 जुलाई को आयोजित होगी। हर्षिता के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी बेटी में कुश्ती को लेकर बचपन से ही गजब का जोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें