पानी समस्या पर तीखी बहस: हनुमान कॉलोनीवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जताया रोष, अवैध कॉलोनी कहने पर भड़के
जागरण संवाददाता हिसार शहर की सीमा के साथ लगती सातरोड कलां के समीप स्थित हनुमान कॉ

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की सीमा के साथ लगती सातरोड कलां के समीप स्थित हनुमान कॉलोनी में 10 साल से पानी किल्लत का सामना कर रहे लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर रोष जताया। विभाग के अधीक्षक अभियंता को शिकायत सौंपी और पानी की समस्या पर खरी-खरी सुनाई। अधिकारी ने अवैध कॉलोनी बताया तो लोग भड़क गए और अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए एक हफ्ते में पानी समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी। कॉलोनीवासियों ने चेताया कि समाधान नहीं होने पर अगले हफ्ते से परिवार सहित विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
शुक्रवार को सुबह के समय सातरोड कलां के पार हनुमान कॉलोनी के लोग पब्लिक हेल्थ के एसई के कार्यालय पहुंचे। कॉलोनीवासियों अनिल शर्मा, नरेंद्र, ओम प्रकाश, जगदीश यादव, जय भगवान, बाबूलाल, आजाद, रणबीर, बलजीत सिंह पानी समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ के एसई से मिले। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी में पानी की कमी है। इस कॉलोनी में स्कूल भी है और करीब 100 परिवार भी हैं। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ये समस्या पहले भी अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई है लेकिन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि वे सब रिटायर फौजी हैं और इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जब इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए।
---------
अधिकारी ने बताया अवैध कॉलोनी तो भड़के लोग, तीखी बहस
इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनने के बाद बताया कि अवैध कालोनी है। इसलिए यहां पानी की सप्लाई के कनेक्शन नहीं दे सकते। इस पर कॉलोनी वासी भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि अन्य कई कॉलोनियां भी अवैध हैं लेकिन इसके बावजूद वहां भी पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। शिकायत देने के बाद बाहर आकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और रोष जताया।
-----------------
चेतावनी: समाधान नहीं हुआ तो ऑफिस की करेंगे तालाबंदी
गुस्साए कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले हफ्ते वीरवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सब एकत्र होकर आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान जहां एक ओर विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी, वहीं दूसरी ओर परिवार सहित यहां पहुंचकर धरना भी देंगे और प्रदर्शन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।