Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशभर में जन-जन में वैज्ञानिक जागरूकता लाएगी ज्ञान विज्ञान समिति, एक साल तक चलेगा अभियान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:28 AM (IST)

    आजादी के 75वें वर्ष में भी अनेक लोगाें में विज्ञान के प्रति जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। ऐसे में आम जन में विज्ञान के प्रति जागरूकता जरूरी है। इसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदेश में सालभर चलाया जाएगा ज्ञान विज्ञान जागरूकता का अभियान

    जागरण संवाददाता, रोहतक :  देश की आजादी के 75वें वर्ष में भी अनेक लोगाें में विज्ञान के प्रति जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। ऐसे में आम जन में विज्ञान के प्रति जागरूकता जरूरी है। इसी को लेकर हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से जन-जन में वैज्ञानिक जागरूकता लाने का काम किया जाएगा। जिसके लिए समिति की ओर से पूरे साल भर वैज्ञानिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के महासचिव सुरेश कुमार ने बताया कि समिति आजादी के 75वें वर्ष में सालभर वैज्ञानिक जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत प्रदेश के जन-जन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसके लिए आजादी आंदोलन का इतिहास, आजादी के बाद से वर्ष 1990 तक की स्थितियां, नवउदारीकरण की आर्थिक नीतियों को लागू करने के बाद की स्थिति और वर्तमान समय में आम आदमी के हालात आदि विषयों पर लोगों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श भी किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जिलों में 100 से ज्यादा नए पुस्तकालयों एवं लर्निंग सेंटर्स की स्थापना भी की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि इसको लेकर रामगोपाल कालोनी स्थित राज्य मुख्यालय में राज्य सचिवमंडल की बैठक भी हो चुकी हैं। जिसमें व्यापक विचार-विमर्श किया गया। समिति के राज्याध्यक्ष डा. रणबीर दहिया एवं सचिव प्रमोद गौरी ने बताया कि आजादी के 75वें वर्ष में शहीदेआजम भगतसिंह और उनके साथियों, महात्मा गांधी एवं डाक्टर भीमराव अांबेडकर के जीवन संघर्षों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में व्यापक विचार-विमर्श करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान का मकसद यह है कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण आधारित समाज के महत्व को रेखांकित करने में मदद मिल सके। इसके लिए कुछ जरूरी पम्पलेट्स एवं छोटी-छोटी पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा।

    तैयारियों के लिए होगी कार्यशाला

    महासचिव ने बताया कि इसकी सभी तैयारियों की अमलीजामा पहनाने के लिए पांच दिसंबर को राज्य कार्यकारिणी और 25-26 दिसंबर को सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं की राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस संबंध में डा. धर्म सिंह, सोहनदास, अनिता ने विचार साझा किए।