पत्नी की हत्या मामले में गनमैन को प्रोडक्शन वारंट पर लिया
जागरण संवाददाता हिसार हाउसिग बोर्ड कालोनी में जींद के तत्कालीन डीएसपी के गनमैन विक्रम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : हाउसिग बोर्ड कालोनी में जींद के तत्कालीन डीएसपी के गनमैन विक्रम द्वारा 16 अप्रैल 2020 में उसकी पत्नी रिकू की हत्या मामले में आरोपित को सोमवार को प्रोडक्टशन वारंट पर लिया गया। पुलिस अब मंगलवार को आरोपित को अदालत में पेश करेगी। जहां आरोपित के लाई डिटेक्टर टेस्ट, ब्रेन मैपिग टेस्ट और नारको टेस्ट के बारे में फैसला होगा।
आरोपित विक्रम को पांच दिन के रिमांड के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया था। उस दौरान पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता हरदीप सिंह सुंदरिया ने बताया था कि आरोपित विक्रम जांच में किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा। डीएसपी ने अदालत में आरोपित विक्रम का लाई डिटेक्टर टेस्ट, ब्रेन मैपिग टेस्ट और नारको टेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी। जिस पर अदालत ने नोटिस जारी करते हुए सीजेएम वर्षा जैन की अदालत पर फैसला छोड़ा था। अब मामले में वर्षा जैन की अदालत तय करेगी कि आरोपित विक्रम के उपरोक्त टेस्ट किए जाने है या नहीं। सिरसा रोड स्थित हाउसिग बोर्ड कालोनी में 16 अप्रैल 2020 की सुबह जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह के गनमैन विक्रम ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी रिकू की हत्या कर दी थी। उस दौरान बताया गया था कि विक्रम ने अपनी पत्नी पर सोटे से वार किया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद ही अपनी ससुराल, पुलिस और एंबुलेंस के पास फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया था। मामले में स्वजनों ने गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका लगाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।