Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्य रूप से मनाया गया अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला, आठ से अधिक राज्यों से एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

    By Pawan KumarEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 10:44 PM (IST)

    शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर विशाल मेले में देश के करीब आठ से अधिक राज्यों से एक लाख से अधिक श्रद्धालूगण पहुंचे। भव्य मेले में मंदिरों अप्पू घर सम्मेलन पंडाल की भव्य सजावट से लेकर देवी-देवताओं की संचालित झांकियां व कलाकारों का नृत्य देखने लायक था।

    Hero Image
    अग्रोहा धाम में मंदिर में शरद पूर्णिमा के विशाल मेले में लोगों का हुजूम उमड़ा

    जागरण संवाददाता, हिसार : अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर विशाल मेले में देश के करीब आठ से अधिक राज्यों से एक लाख से अधिक श्रद्धालूगण पहुंचे। भव्य मेले में मंदिरों, अप्पू घर, सम्मेलन पंडाल की भव्य सजावट से लेकर देवी-देवताओं की संचालित झांकियां व कलाकारों का नृत्य देखने लायक था। श्रद्धालुओं के लिए मेले में भोजन के मिठाईयों से लेकर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए थे। मंदिर की संचालन कमेटी की ओर से भव्य बंदोबस्त के बीच श्रद्धालुओं ने मेले का खूब आनंद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने मेले में झूला झूलने से लेकर मंदिर में देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। पंडाल दूर तक श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। मेले की शोभा ओर भी बढ़ गई जब महाभारत में युधिष्ठर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान पहुंचे। उन्हें देखने के लिए भी लोगों का तांता लग गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व राज्य सभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा और विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश के उद्योगमंत्री नंद गोपाल नंदी ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की।

    दैनिक जागरण के महाप्रबंधक को किया सम्मानित

    पत्रकारिता जगत में बेहतर तरीके से अपने दायित्व को निभाते हुए जन-जन को जागरूक करने पर दैनिक जागरण के महाप्रबंधक राहुल मित्तल को भी मंच पर सम्मानित किया गया। उत्तरप्रदेश के उद्योगमंत्री नंद गोपाल नंदी और कार्यक्रम के अध्यक्ष अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने महाप्रबंधक राहुल मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें पटका पहनाकर सम्मान दिया।

    मंदिर में पेयजल से लेकर भोजन तक की रही बेहतर व्यवस्था

    अग्रोहा धाम में मंदिर में शरद पूर्णिमा के विशाल मेले के आए श्रद्धालुओं के लिए पेयजल से लेकर भोजन तक की बेहतर व्यवस्था रही। मंदिर के अंदर व बाहरी क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की ताकि लोगाें को आवाजाही में परेशानी न हो। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त नजर आए। साथ ही पेयजल व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, जूता रखरखाव सेवा व पूछताछ केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं में मंदिर प्रशासन की ओर से करीब 600 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को ड्यूटी पर गया गया। मेले में लगने वाला छप्पन भोग व 51 स्वामणी का प्रसाद व भंडारे के लिए 50 से अधिक हलवाईयों की टीम ने एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन के प्रसाद की व्यवस्था की।

    वैश्य समाज के लोगों ने बहुत से लोगों को दिया रोजगार

    महाभारत में युद्धिष्ठर का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने कहा महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कैसे महालक्ष्मी माता से आशीर्वाद लिया था कि समाज पर कभी धन की कमी न हो। वैश्य समाज के लोगों आपदा व अन्य सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए सर्वाधिक दान देकर आर्थिक रूप से मदद की। फिल्म इंडस्ट्री में भी समाज ने बहुत से लोगों काे रोजगार उपलब्ध करवाया।

    वैश्य समाज के लोगों की बैठक में नई परियोजनाओं पर हुई चर्चा

    मेले में मुख्य आकर्षण समाज के महापुरुषों की जीवनी पर आधारित भव्य प्रदर्शनी, मंदिरों की सजावट, महाराजा अग्रसेन की जीवन पर नाटिका व अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के लोगों की एक विशेष बैठक भी हुई जिसमें करोड़ों रुपए की लागत से जो नई परियोजनाएं चालू करनी है उसके बाबत राष्ट्रीय जनरल बाडी की मीटिंग में प्रस्ताव रखे और उन पर स्वीकृति की मोहर लगी। मेले में अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा, माता वैष्णो की 400 मीटर लंबी गुफा, अमरनाथ की बर्फानी गुफा, बाबा भैरव नाथ, तिरुपति बाला मंदिर, महाराजा अग्रसेन, माता सरस्वती, रामेश्वर धाम, बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ श्री राधा कृष्ण, भगवान रामचंद्र व महाभारत पर आधारित संचालित झांकियां व ट्रेड फेयर मेला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

    -- -- - अग्रोहा धाम का मेला ऐतिहासिक रहा। अग्रोहा धाम में सुबह मंदिरों में आरती के साथ मेले की शुभारंभ किया। देश में अग्रोहा धाम वैश्य समाज की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है और विवाह शादियों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाए। अग्रोहा धाम की ईकाईयों द्वारा समाज के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए देश के उद्योगपतियों से बातचीत की जा रही है। मेले में एक लाख से अधिक श्रद्धालूगण पहुंचे।

    - बजरंग दास गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अग्रोहा धाम वैश्य समाज।