Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, पीएल सुपवा में अब पीजी से लेकर पीएचडी कोर्स में होगा दाखिला

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 03:03 PM (IST)

    पीएलसी सुपवा में चार साल पहले की बात करें तो रोजाना धरने-प्रदर्शन व हड़ताल होती रहती थी। यूनिवर्सिटी में केवल इंडर ग्रेजुएट यानि यूजी कोर्स ही संचालित ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूनिवर्सिटी में अब शोध कार्य भी किए जा सकते हैं।

    ओपी वशिष्ठ, रोहतक। पंडित लख्मीचंद्र स्टेट यूनिवर्सिटी आफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीएलसी सुपवा) ने चार साल की अवधि में बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जहां पीजी कोर्स संचालित शुरू हो गए, वहीं पीएचडी कोर्स के लिए आर्डिनेंस भी पास हो चुका है। इतना ही नहीं नई शिक्षा नीति 2021 भी 70 प्रतिशत यूनिवर्सिटी में लागू हो चुकी है। 14 ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स भी चालू हो चुके हैं, जो युवाओं के लिए रोजगारपरक साबित होंगे। इसका पूरा श्रेय कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को जाता है, जो शुक्रवार को यहां से विदा हो जाएंगे। उनके स्थान पर महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान कुलपति का कार्यभार संभालेंगे। प्रो. राजबीर सिंह ने मार्च 2018 में यूनिवर्सिटी का कार्यभार ग्रहण किया था। उनके चार साल के कार्यकाल में यूनिवर्सिटी ने खास उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें पहला दीक्षांत समारोह भी संपन्न हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के कार्यकाल में सुपवा ने स्थापित किए कीर्तिमान

    पीएलसी सुपवा में चार साल पहले की बात करें तो रोजाना धरने-प्रदर्शन व हड़ताल होती रहती थी। यूनिवर्सिटी में केवल इंडर ग्रेजुएट यानि यूजी कोर्स ही संचालित थे। न खुद का आर्डिनेंस था और न ही स्टेच्यूट था। दूसरी यूनिवर्सिटी के आर्डिनेंस का ही अनुसरण किया जाता था। लेकिन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी को समक्ष करने का काम किया। यहीं कारण है कि यूनिवर्सिटी में अब शोध कार्य भी किए जा सकते हैं।

    प्रो. राजबीर सिंह के कार्यकाल में किए गए कार्य

    • जून 2021 में लाइब्रेरी को अपग्रेड कराया। ओपन सोर्स एंड इंर्फोमेंशन मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन कुलपति ने किया। 2.25 करोड़ की लागत से अपग्रेड लाइब्रेरी में बुक इश्यु, सबमिट से लेकर अन्य सुविधाएं आधुनिक हुई।
    • फैकल्टी आफ विजुअल आर्ट्स में सितंबर 2021 में एनीमेशन, मल्टीमीडिया और अप्लाईड आर्ट लैब स्थापित कराई गई। बहुत की कम शिक्षण संस्थानों में इस तरह की आधुनिक लैब है। स्टूडेंट 2डी, 3डी आर्ट, मोशन ग्राफिक्स आदि कर्मशियल वर्क यहां कर सकते हैं। फ्रेशर स्टूडेंट यहां कन्सेप्ट डिजाइनिंग, इन्वायरनमेंट डिजाइनिंग, स्टोरीबोर्डिंग और कैरेक्टर डिजाइनिंग आदि सीख सकेंगे। एडिटिंग, वीएफएक्स, टैक्सचरिंग आदि तकनीक भी यहां सीखाई जा सकती है।
    • फैकल्टी आफ फिल्म एंड टेलीविजन में ट्रैक लेइंग सेटअप स्थापित किया गया है। सिनेमा में आडियो पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के लिए यह सुविधा काफी महत्वपूर्ण है। साउंड एलिमेंट्स के साथ ही विजुअल चलते हैं।
    • पीएलसी सुपवा ने हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फार पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इमपेयरमेंट पंचकूला के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत संस्थान में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। खासकर स्पीच एंड हियरिंग इमपेयर स्टूडेंट को मदद मिलेगी।
    • वर्ष 2019 में संस्थान में पीजी कोर्स की शुरूआत की गई। सभी फैकल्टी में स्पेशलाइज्ड पीजी डिग्री के कोर्स संचालित हैं। इसके अतिरिक्त छह डिप्लोमा और 14 सर्टिफिकेट कोर्स चलाए गए हैं। सभी कोर्स जाब ओरिएंटेड हैं।
    • विवि में डिजटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा नोलेज कारपोरेशन लिमेटेड के साथ एमओयू साइन किया गया है। जनवरी 2018 में एमओयू हुआ। टीचिंग-लर्निंग को सुविधाजन बनाने के लिए एचकेसीएल कैंपस में इंर्फोमेशन टेक्नोलाजी को बढ़ावा देगा।
    • सभी सेमीनार हाल को अपग्रेड कर पूरी तरह से डिजिटल किया गया है। रेगूलर फिल्म स्क्रीनिंग के लिए फैकल्टी आफ फिल्म एंड टीवी में 300 सीट का मिनी आडिटोरियम अपग्रेड किया गया।
    • सभी फैकल्टी में पुरानी कंप्यूटर लैब को अपग्रेड कराया
    • फिल्म एंड टेलीविजन विभाग में 24 एडिटिंग वर्क स्टेशन बनाए गए। आडियोग्राफी विभाग में डोलबी 7.1 साउंड सिस्टम शुरू किया गया
    • 23 नवंबर 2021 में पहला दीक्षांत समारोह कराया गया। 2014 बैच से लेकर वर्तमान तक के 420 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। इसमे 17 टापर को गोल्ड मेडल दिए गए।
    • नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के तहत 70 फीसद सिलेबस डिजाइन किया जा चुका है।
    • पीएचडी आर्डिनेंस को पास कराया गया है। ताकि रिसर्च को बढ़ावा मिल सके।
    • यूनिवर्सिटी रेजिडेंनशल कैंपस कैंपस शुरू कराया। 9.77 एकड़ में वीसी रेजिडेंस, गर्ल्ज हास्टल बनााय गया है। पूरी तरह से वाईफाई इनेबल्ड है।