रोहतक में गोल्डन गर्ल मुक्केबाज मनीषा मौन बोली- अमित पंघाल को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हो
जर्मनी में आयोजित 16 से 19 दिसंबर तक मुक्केबाजी विश्व कप में मनीषा मौन और अमित पंघाल ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। हरियाणा में दो गोल्ड मेडल आए थे जो अमित पंघाल और मनीष मौन के पंचों से निकले थे। अब मनीषा अमित के घर पहुंची थी

रोहतक, जेएनएन। जर्मनी में मुक्केबाजी विश्व कप में गोल्ड मेडल विजेता मनीषा मौन शनिवार को मायना गांव में दुनिया के नंबर-एक मुक्केबाजी अमित पंघाल के घर पहुंची। अमित पंघाल ने भी इसी कप में देश के लिए गोल्ड मेडल जाती है। परिवार के सदस्यों ने मनीषा का जोरदार स्वागत किया। उपलब्घियों को देखते हुए मनीषा ने अमित के माता-पिता से पूछा, कौन की चक्की का आटा खिलाते हो।
बता दें कि जर्मनी में 16 से 19 दिसंबर तक मुक्केबाजी विश्व कप में मनीषा मौन और अमित पंघाल ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। हरियाणा में दो गोल्ड मेडल आए थे, जो अमित पंघाल और मनीष मौन के पंचों से निकले थे। दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को मेडल दिलाए। इससे पहले भी मनीषा मौन कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है। मनीषा ने अमित के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ काफी समय बिताया।
उन्होंने कहा कि जिस चक्की के आटे की रोटी अमित खाते है, उसी आटे की रोटी वह भी खाकर जाएगी। परिवार के सदस्यों ने उसे आशीर्वाद दिया और इसी तरह देश के लिए उपलब्धियों हासिल करने की शुभकामनाएं दी। उसने कहा कि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह देश के लिए पदक जीतें। दुनिया का नंबर-एक खिलाड़ी बने। अमित जिस तरह से प्रदर्शन रहा है, उससे उम्मीद है कि ओलंपिक में देश के लिए पदक आएगा।
हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।