भाव के भूखे हैं भगवान : गोस्वामी
श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर समिति गली नम्बर-2 जवाहर नगर के 27वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई चार दिवसीय संगीतमयी हनुमान कथा के पहले दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन किए।

जागरण संवाददाता, हिसार : श्रीरामभक्त हनुमान मंदिर समिति, गली नम्बर-2 जवाहर नगर के 27वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई चार दिवसीय संगीतमयी हनुमान कथा के पहले दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन किए। वृंदावन से आए कथा व्यास कृष्ण चंद्र गोस्वामी ने निर्मल मन के महत्व का उल्लेख करते हुए अनेक उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि परमात्मा को छल-कपट बिल्कुल पसंद नहीं है। वे तो हमेशा भाव के भूखे रहते हैं। भगवान के दरबार में अमीरी-गरीबी कोई मायने नहीं रखती। जो जिस भाव से भगवान को याद करते हैं, भगवान भी उसी तरह अपने भक्तों की लाज रखते हैं। इससे पूर्व भजन गायक डा. मोहन तनेजा ने भजनों की वर्षा करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समिति के प्रधान इंद्रचंद राठी, भगतचंद मेहता, केके सेहरा, भीम बहार, सूरजप्रकाश, हरबंस ग्रोवर, रामचंद्र ग्रोवर, शिवदयाल डेम्बला, वजीरचंद वधवा, नरेन्द्र रेवड़ी, नारायण दास तनेजा, रामसिंह सिहाग, पं. घनश्याम जोशी, दलबीर सिंह, डा. बबीता शर्मा, दमयंती लेगा, नीलम ललित, कृष्णा सिहाग, मैनी देवी, पुष्प गिरधर आदि उपस्थित रहे। समिति के प्रधान इंद्रचंद राठी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज वृंदावन के कृपापात्र पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के सान्निध्य में 14 अप्रैल को सायं 4 बजे से 7 बजे तक कथा व्यास कृष्ण चंद्र गोस्वामी व डॉ. मोहन तनेजा, 15 अप्रैल को सायं 4 बजे से 7 बजे तक कथा व्यास कृष्ण चंद्र गोस्वामी व निशा शर्मा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा 15 अप्रैल को प्रात: श्रीअखंड हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ किये जाएंगे जिनका समापन 16 अप्रैल को प्रात: 6:30 बजे किया जाएगा। इसके बाद श्रीसत्यनारायण कथा की जाएगी। प्रात: 8:30 बजे हवन किया जाएगा। प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वामी सत्यानंद महाराज व अन्य विद्ववजन भजन, सत्संग व प्रवचन देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।