जीजेयू ने रेगूलर और दूरस्थ री-अपीयर का परिणाम किया जारी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम किया जारी।

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिगला ने बताया कि मई 2021 में आयोजित बीटेक आईटी द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2014-2015, बीटेक आईटी ग्रुप-बी द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2016-2017, बीटेक आईटी छठा सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2016, बीटेक आईटी ग्रुप-बी द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2018-2019, बीआर्कद्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2013, बीआर्क चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2013 व 2015, बीआर्क छठा सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2013-2014, बीआर्क आठवां सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2013 व 2015, बीटेक प्रिटिग द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2018-2019, बीटेक पैकेजिग द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2018, बीटेक प्रिटिग चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2018, बीटेक प्रिटिग चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2014 व 2016-2017, मार्च 2021 में आयोजित एमएससी जियोग्राफी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, एमकाम प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीएससी मैथेमेटिक्स तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019, बीएससी नान-मेडिकल विद कंप्यूटर साईंस तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019, बीएससी मेडिकल विद बायोटेक्नोलाजी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीए आनर्स इकोनोमिक्स प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीबीए तृतीय सेमेस्टर (मेन-फारमुला बेस्ड) बैच 2019 व बीकाम आनर्स तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित
किया है। इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा की एमएससी मैथेमेटिक्स तृतीय सेमेस्टर (मेन-आनलाइन मोड) सीरीज 1909, बीकाम प्रथम सेमेस्टर (मेन-आनलाइन मोड) सीरीज 2055, एमए मास कम्युनिकेशन चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2019,
पीजीडीसीबीएम (रिअपीयर) बैच 2018-2019, पीजीडीएपीआर वार्षिक (रिअपीयर) सीरीज 1827 व 1927, पीजीडीआइएसएम वार्षिक (रिअपीयर) सीरीज 1832 व 1932, बीबीए प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019 तथा बीबीए तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।