Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा करने के दौरान दोस्त की कर दी हत्या, 11 महीने बाद आरोपित चढ़ा झज्‍जर पुलिस के हत्थे

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 08:48 AM (IST)

    11 महीने पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान बादली निवासी अमन पुत्र जसवीर के रूप में हुई है। जद में आए आर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अन्‍य साथी के साथ मिलकर दोस्‍त की हत्‍या करने वाला आरोपित पुलिस ने काबू किया है

    संवाद सूत्र, बादली : थाना की पुलिस ने करीब 11 महीने पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान बादली निवासी अमन पुत्र जसवीर के रूप में हुई है। जद में आए आरोपित दीपक को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां 2 दिन का रिमांड मिला है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दोनों घटना की रात को नशा कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बादली अमित यशवर्धन ने बताया कि 11 नवंबर 2021 को मुंडाखेड़ा हेड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पंप आपरेटर के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम रोहतक के पीजीआई में करवाया गया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने खुलासा किया कि अज्ञात व्यक्ति की मौत तेजधार हथियार से हमला करने के कारण हुई है।

    थाना बादली की पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उस दौरान 72 घंटे के लिए शव को पहचान के लिए शव गृह में रखवाया गया था। शव की पहचान ना होने की वजह से उसका अंतिम संस्कार करवाया दिया गया। उसी दौरान शव का डीएनए सैंपल फॉरेंसिक लैब में सुरक्षित रखवाया गया।

    जिसके बाद बादली पुलिस द्वारा तत्परता से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मामले के एक आरोपित बादली निवासी दीपक उर्फ राकेश पुत्र तेजपाल को दिल्ली बार्डर से काबू किया। आरोपित दीपक ने खुलासा किया वह और उसके गांव का अमन पुत्र जसवीर 2 नवंबर 2021 को धनतेरस वाले दिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर नजफगढ़ से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए गए थे।

    उसके बाद दोनों बादली के लिए चल दिए। इस दौरान दोनों गुभाना बादली रोड पर केएमपी फ्लाईओवर से पहले गुरुकुल के पास रुक कर नशीले पदार्थ का सेवन करने लगे। इसी दौरान दीपक की अमन के साथ कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई। झगड़े के दौरान उसने अमन पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

    जिसके बाद दीपक ने अपने दूसरे दोस्त प्रवीण उर्फ कल्लू को यह सारी बात बताई। दोनों ने योजना बनाकर सबूत मिटाने की नियत से अमन की लाश को गुरुकुल के पास से जाने वाली गुरुग्राम नहर में डाल दिया। दोनों वहां से भाग निकले। फिलहाल, पुलिस ने दीपक को अदालत में पेश किया है। जहां कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर सौंपा है।

    स्वजनों द्वारा फोटो देखने पर अमन की हुई पहचान

    पुलिस ने मृतक अमन के स्वजनों को मामले की जानकारी दी। स्वजनों द्वारा फोटो देखने के बाद अमन की पहचान हुई। इधर, दीपक का दोस्त प्रवीण पहले ही दुलीना जेल में किसी मामले में बंद है। प्रवीण को प्रोडक्शन वारंट करके जांच में शामिल किया जाएगा।