Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में केजरीवाल के मामा सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 10:53 AM (IST)

    हिसार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामा सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किय गया है।

    हिसार में केजरीवाल के मामा सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

    जेएनएन, हिसार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामा रामबाबू अग्रवाल सहित तीन लोगों पर शहर के डॉ. बीबी नागपाल ने केस दर्ज कराया है। इसमें रामबाबू के अलावा सीए अनिल यादव व उनकी पत्नी आरती पर मामला दर्ज हुआ हैं। डॉ. नागपाल ने शेयर के लिए सीए को करीब ढाई लाख रुपये का चेक दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार डॉ. नगपाल उस समय रामबाबू की फर्म में ही थे। आरोप है कि चेक देने के बाद उनको शेयर नहीं मिले। साथ ही जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो उनको वह भी नहीं दिया गया। इसको लेकर वह 2011 के बाद ही लगातार पैसा वापस लेने के लिए प्रयासरत हैं। पैसा नहीं मिलने और उनके साथ चेक देने के बाद धोखे से पैसा निकालने के आरोप परं रामबाबू सहित तीनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

    वहीं रामबाबू ने बताया कि सीए अनिल ने डॉ. नागपाल ही नहीं काफी अन्य लोगों का पैसा भी हड़प लिया था। इस पर उनकी तरफ से सीए अनिल पर करीब तीन साल पहले केस दर्ज कराया था। डॉ. नागपाल से भी सीए ने अपनी पत्नी के नाम चेक लेकर पैसा लिया था और शेयर भी नहीं दिया। उनका इस मामले कोई संबंध नहीं है। वह पुलिस व अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: धर्म बदलकर बनवाए फर्जी दस्तावेज, सेना में भर्ती के बाद हुआ खुलासा