हिसार में केजरीवाल के मामा सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
हिसार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामा सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किय गया है।
जेएनएन, हिसार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामा रामबाबू अग्रवाल सहित तीन लोगों पर शहर के डॉ. बीबी नागपाल ने केस दर्ज कराया है। इसमें रामबाबू के अलावा सीए अनिल यादव व उनकी पत्नी आरती पर मामला दर्ज हुआ हैं। डॉ. नागपाल ने शेयर के लिए सीए को करीब ढाई लाख रुपये का चेक दिया था।
पुलिस के अनुसार डॉ. नगपाल उस समय रामबाबू की फर्म में ही थे। आरोप है कि चेक देने के बाद उनको शेयर नहीं मिले। साथ ही जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो उनको वह भी नहीं दिया गया। इसको लेकर वह 2011 के बाद ही लगातार पैसा वापस लेने के लिए प्रयासरत हैं। पैसा नहीं मिलने और उनके साथ चेक देने के बाद धोखे से पैसा निकालने के आरोप परं रामबाबू सहित तीनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं रामबाबू ने बताया कि सीए अनिल ने डॉ. नागपाल ही नहीं काफी अन्य लोगों का पैसा भी हड़प लिया था। इस पर उनकी तरफ से सीए अनिल पर करीब तीन साल पहले केस दर्ज कराया था। डॉ. नागपाल से भी सीए ने अपनी पत्नी के नाम चेक लेकर पैसा लिया था और शेयर भी नहीं दिया। उनका इस मामले कोई संबंध नहीं है। वह पुलिस व अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।