Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी की जघन्‍यता से पिटाई करने वाले चार युवक गिरफ्तार, आरोपित से क्रिकेट बैट भी बरामद

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 12:31 PM (IST)

    भीड़ द्वारा क्रिकेट बैट से की गई पुजारी की पिटाई मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रिकेट का बैट भी बरामद किया है जिससे उसकी पिटाई की थी।

    मंगलवार को पुजारी की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

    फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद के ढाबीकलां में भीड़ द्वारा क्रिकेट बैट से की गई पुजारी की पिटाई मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रिकेट का बैट भी बरामद किया है जिससे उसकी पिटाई की थी। हालांकि अभी तक पुजारी की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। मंगलवार को पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर ही मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गांव ढाबी कला निवासी अमित, कृष्ण, राकेश और गांव ठुईयां निवासी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------------

    यह था मामला

    मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गांव बीरो निवासी करीब 26 वर्षीय कैलाश शर्मा करीब दो वर्ष पहले भट्टूकलां में अपने चचरे भाई रामजी के साथ रहने लगा। करीब छह माह तक अपने चचेरे भाई के साथ पूजा अर्चना करने के बाद वह गांव ढाबीकलां के मंदिर में पुजारी के तौर पर कार्य करने लगा। सोमवार को कुछ युवकों ने पुजारी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने क्रिकेट बैट से ताबातोड़ हमला कर पुजारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुजारी का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़वाया जो वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो किसी ने शिकायत नहीं दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एसआइ निहाल सिंह की शिकायत पर तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।