Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 रुपये में दाल, सब्जी, चावल, रायता, चटनी और 4 रोटी खाकर 250 श्रमिक बोले, वाह!

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Feb 2018 02:54 PM (IST)

    10 रुपये में भरपेट भोजन कर श्रमिकों ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ थी। हालांकि योजना राज्य सरकार की है मगर श्रमिकों के जुबान पर प्रधानमंत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 रुपये में दाल, सब्जी, चावल, रायता, चटनी और 4 रोटी खाकर 250 श्रमिक बोले, वाह!

    संवाद सहयोगी, हिसार : 10 रुपये में भरपेट भोजन कर श्रमिकों ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ थी। हालांकि योजना राज्य सरकार की है मगर श्रमिकों के जुबान पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम था। 10 रुपये में दाल, सब्जी, चावल, रायता, चटनी और 4 रोटी मिली। इसे खाकर मजदूरों ने सरकार की अंत्योदय आहार योजना की प्रशंसा की। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से हिसार, गुरुग्राम, यमुनानगर व फरीदाबाद के पांच स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रें¨सग के माध्यम से श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन का शुभारंभ किया। श्रम विभाग की ओर से यह योजना शुरू की गई है। शनिवार को पहले दिन 250 श्रमिकों ने भरपेट भोजन खाया। इस योजना के तहत रोजाना अलग-अलग प्रकार की दाल और सब्जी का भी टेस्ट मिलेगा। साथ ही हरी चटनी भी शामिल की गई है। ऐसे में शहर में भवन निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों, औद्योगिक श्रमिकों व अन्य कामगारों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। भोजन का समय सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि श्रमिकों की संख्या बढ़ती दिखी तो खाने का समय बढ़ा दिया जाएगा। वहीं विधायक डा. कमल गुप्ता सहित उच्चाधिकारियों व भाजपा नेताओं ने श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन खाया। गरीब का पेट भरने के लिए है योजना : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अंत्योदय आहार योजना लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक का पेट भरने के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके सहारे किसी भी श्रेणी के श्रमिक, कामगार व मजदूर को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा। वहीं जल्द ही अन्य जिलों में भी रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने वाली ऐसी कैंटीन खोली जाएगी। खाने में ये-ये मिलेगा - 4 रोटी - दाल - चावल - सब्जी - रायता - हरी चटनी गरीब वर्ग के लिए वरदान से कम नहीं : विधायक ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में संबोधित करते हुए विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन खुलना गरीब वर्ग के लिए वरदान से कम नहीं है। यहां से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति नाम मात्र कीमत पर अपना पेट भरने के लिए भोजन कर सकता है। प्रदेश सरकार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की भी समान रूप से फिक्र है। विश्वकर्मा धर्मशाला में ये रहे मौजूद वहीं इस दौरान ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विधायक डा. कमल गुप्ता, जोगीराम सिहाग, एएस मान, परमजीत ¨सह, सुजीत कुमार व रवि सैनी,जयवीर यादव, हनुमान ऐरन, डा. योगेश बिदानी, सुरेश गोयल धूपवाला, सुरजीत मुकलान, संदीप गंगवा, नरेश ¨सगल व रामचंद्र गुप्ता सहित कई विभागों के अधिकारी, भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। श्रम विभाग की ओर से भोजन के दौरान स्टाफ का एक कर्मचारी रहेगा। वह खाने का निरीक्षण करेगा। शनिवार को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। - सुनील खुराना, उप निदेशक, श्रम विभाग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें