पहले पीठ में मारी 315 बोर की पिस्तौल से गोली फिर छाती-गले पर चाकू से किए सात वार
जागरण संवाददाता हिसार अर्बन एस्टेट में 65 वर्षीय सतबीरी देवी की हत्या करने आए नकाबपोश ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : अर्बन एस्टेट में 65 वर्षीय सतबीरी देवी की हत्या करने आए नकाबपोश बदमाशों ने पहले महिला की पीठ में गोली मारी थी। उसके बाद सतबीरी पर चाकू से छाती और गले पर सात वार किए थे। इसके चलते महिला की निजी अस्पताल में ले जाते ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ। पुलिस ने सतबीरी देवी के बड़े बेटे रमेश धनखड़ के बयान पर छोटे बेटे राजेश सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सतबीरी देवी रविवार रात को अपनी पड़ोसन के साथ हर रोज की तरफ घूमने के लिए निकली थी। मकान नंबर 1390 के पास दो बाइक सवार युवक आए और उससे बातचीत कर उस पर गोली चला दी थी। महिला भागते हुए करीब 20 फीट दूर जाकर गिर गई। नकाबपोशों ने सतबीरी देवी के नीचे गिरने के बाद उस पर चाकू से सात वार किए। पोस्टमार्टम में सामने आया कि हमलावरों ने सतबीरी की पीठ में गोली मारी थी। गोली छाती के पास जाकर अटक गई थी। 315 बोर की पिस्तौल से गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। एक गोली नहीं चलने के बाद उसे पुलिस ने मौके से बरामद किया था।
-------------
पुलिस मार रही छापे
अर्बन एस्टेट सेक्टर 9-11 थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने कहा कि प्रॉपर्टी का लगातार विवाद चल रहा था। उसकी मां सतबीरी देवी के नाम टोकस गांव में दो एकड़ जमीन, अर्बन एस्टेट में एक मकान, सेक्टर 27-28 में फैक्ट्री थी। उसी के चलते उनकी हत्या की गई है।
--------------
महिला के बड़े बेटे रमेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रहीं हैं।
- अशोक कुमार, डीएसपी, हिसार।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।