रोहतक में पहले पूछा रास्ता, फिर पानीपत से बहादुरगढ़ जा रहे ट्रक चालक-परिचालक को बदमाशों ने लूटा
चालक-परिचालक से खरावड़ गांव के पास हाईवे पर दो बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने चालक-परिचालक से नकदी मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। आइएमटी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

रोहतक, जेएनएन। पानीपत से बहादुरगढ़ टैंकर में तेल लेकर जा रहे चालक-परिचालक से खरावड़ गांव के पास हाईवे पर दो बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने चालक-परिचालक से नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। आइएमटी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पानीपत जिले के गोयला खुर्द गांव निवासी रमेश ने बताया कि वह पारस ऑयल कंपनी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है।
शनिवार शाम के समय वह पानीपत रिफायनरी से टैंकर में तेल लेकर बहादुरगढ़ स्थित परल कंपनी के लिए चला था। उसके साथ में पलवल निवासी परिचालक रविंद्र भी था। हाईवे पर खरावड़ पुल के नजदीक पहुंचते ही दो युवकों ने टैंकर के सामने बाइक खड़ी कर दी। बाइक को बचाने के लिए चालक ने टैंकर को रोका, तभी दोनों बदमाश टैंकर में चढ़ गए।
आरोपितों ने पहले जींद जाने का रास्ता पूछा और अचानक से दोनों की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद आरोपितों ने चालक से 12500 रुपये, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। परिचालक रविंद्र से भी उसका मोबाइल लूट लिया। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने चालक-परिचालक को जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।
वारदात के बाद पीड़ित आइएमटी थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि हाईवे पर लूटपाट की इससे पहले भी कई वारदात हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।